Music Therapy Effective For Cancer Patients: कैंसर और सिकल सेल बीमारी वाले मरीजों के लिए 'म्यूजिक' एक थेरेपी है. ऐसे मरीज जब गीत गुनगुनाते हैं और अपने पसंदीदा गाने सुनते हैं तो उनकी चिंता काफी हद तक कम हो जाती है. इसको लेकर की गई एक रिसर्च में इसका खुलासा हुआ है. यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल्स (UH) कॉनर होल हेल्थ ने हाल ही में एक अध्ययन में पाया कि कैंसर और सिकल सेल बीमारी (SCD) या ड्रीपेनोसाइटोसिस वाले मरीजों को 'म्यूजिक' बहुत ज्यादा रिलीफ यानी सुकून देता है. 


एकेडमिक कैंसर सेंटर्स में इलाज कराने वाले मरीजों पर जब म्यूजिक थेरेपी ट्राय की गई, तो उन्हें बीमारी का दर्द और चिंता का अनुभव बहुत कम हुआ. इसके अलावा, सिकल सेल बीमारी यानी SCD वाले मरीजों पर भी म्यूजिक थेरेपी की गई. इन मरीजों को भी चिंता मुक्त देखा गया. यूएच कॉनर होल हेल्थ के म्यूजिक थेरेपिस्ट्स ने इस रिसर्च के लिए यूएच सीडमैन कैंसर सेंटर में 1152 मरीजों को 4002 म्यूजिक थेरेपी सेशन दिए. ये स्टडी 'इंटीग्रेटिव कैंसर थेरेपीज़' मैगजीन में पब्लिश की गई है.  


चिंता को कम करती है 'म्यूजिक थेरेपी' 


यूएच कॉनर होल हेल्थ में 'द लॉरेन रिच-फाइन एंडॉएड डायरेक्टर ऑफ एक्सप्रेसिव थैरेपीज' सेनेका ब्लॉक ने कहा कि सीडमैन कैंसर सेंटर में दी गई म्यूजिक थेरेपी कैंसर पेशेंट्स और उनके परिवार के लोगों पर अच्छा प्रभाव डालती है. कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी झेलने वाले लोगों में म्यूजिक थेरेपी चिंता को कम करने का काम करती है. जबकि उनकी कैंसर जर्नी में साथ रहने वाले उनके परिवार के लोग भी सुकून महसूस करते हैं.


वहीं, यूएच सीडमैन कैंसर सेंटर में शोधकर्ताओं ने म्यूजिक थेरेपी की डिलीवरी और प्रभावशीलता की जांच की. उन्होंने दर्द, चिंता और थकान से भरे मरीजों में म्यूजिक थेरेपी के प्रभाव का अध्ययन किया. शोधकर्ताओं ने SCD वाले चिंतित मरीजों पर म्यूजिक थेरेपी की प्रभावशीलता की तुलना SCD (हेमऑन्क ग्रुप) को छोड़कर हेमेटोलॉजिक और ऑन्कोलॉजिकल स्टेटस वाले वयस्क रोगियों से की. म्यूजिक थेरेपिस्ट ने लाइव म्यूजिक सुनना, म्यूजिक बनाना और मरीजों की जरूरतों को पूरा करने के लिए गाने को लिखना सहित कई प्रयास किए. यह रिसर्च एससीडी वाले मरीजों पर बीमारी के बढ़ते लक्षणों के बोझ और म्यूजिक थेरेपी के सेशन से उनके दर्द और चिंता पर पड़ने वाले जरूरी प्रभाव को उजागर करता है.


ये भी पढ़ें: Coffee Health Risks: आगर आप भी पीते हैं ज्यादा काफी तो हो जाएं सावधान, जान को बड़ा खतरा