Depression Symptoms: अधिकांश व्यक्ति किसी न किसी बीमारी की चपेट में आते हैं. मेंटली डिसआर्डर, किडनी में किसी तरह की परेशानी या कुछ भी होने पर तुंरत डॉक्टर के पास जाते हैं. डॉक्टर दवा देकर मरीज को ठीक कर देता है. अब यदि डॉक्टर ही बीमार हो तो इलाज कौन करें? भारत में डॉक्टरों की कमोबेश यही स्थिति बनी हुई है. भारतीय सर्वे में डॉक्टरों की मानसिक स्थिति ठीक नहीं मिली है. 


राजस्थान मेें डॉक्टर ने कर ली थी आत्महत्या


डॉक्टरों की मानसिक स्थिति को इसी से समझा जा सकता है कि राजस्थान के दौसा में डॉ. अर्चना ने स्यूसाइड कर लिया था. यह मामला राजस्थानी मीडिया में ये मामला बहुत सुर्खियों में रहा था. मरीज के परिजन डॉ. अर्चना को धमका रहे थे. इसी से परेशान होकर डॉक्टर ने आत्महत्या कर ली. लेकिन ये कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी मामले आते रहे हैं. 


सर्वे में 82 प्रतिशत डॉक्टर तनाव में


हाल में डॉक्टरों की मनोदशा को लेकर आईएमए का सर्वे सामने आया है. सर्वे देश में 82.7 प्रतिशत डॉक्टर अपने पेशे में तनाव में रहते हैं. आईएमए ने ये सर्वे देशभर में अलग अलग डिपार्टमेंट से जुड़े 1,681 डॉक्टरों पर किया गया. सर्वे में शामिल 46.3 प्रतिशत डॉक्टरों ने झगड़े, मारपीट, धमकी समेत हिंसा के डर को तनाव की मुख्य वजह बताया. 13.7 फीसदी डॉक्टरों को इस बात का डर सताता है कि उनपर अपराधिक मुकदमा चलाया जा सकता था. 


नींद पूरी नहीं ले पाते डॉक्टर


डॉक्टर मरीज को सलाह देते हैं कि उन्हें 6 से 8 घंटे सोना चाहिए. लेकिन मरीजों को सलाह देने वाले डॉक्टर ही पूरी नींद नहीं ले पाते हैं. इसका असर उनके मानसिक स्वास्थ्य पर देखने को मिलता है. काम का दबाव अधिक होना, हेल्दी डाइट न ले पाना इसके पीछे मुख्य वजह है. 


पहले इंसान, बाद में भगवान


आईएमए बुलंदशहर अध्यक्ष डॉ. संजीव अग्रवाल ने बताया कि लोगों ने डॉक्टर को भगवान का दर्जा दिया है. इसी कारण सारी अपेक्षाएं डॉक्टर से जुड़ जाती हैं. डॉक्टर हमेशा चाहता है कि उसका मरीज हमेशा स्वस्थ्य रहे. कोई डॉक्टर गलत इलाज नहीं करता. लेकिन कई बार मरीज के तीमारदार गलत समझकर डॉक्टर के साथ बदसलूकी करते हैं. ये व्यवहार सही नहीं है. मरीज और उनके अटेंडेंट को समझना होगा कि डॉक्टर पहले इंसान है, बाद में उसे भगवान का दर्जा दिया जाए. 


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.


ये भी पढ़ें: क्या है Tick Virus? जिसके एक केस से यूके भी सहम गया है, जानिए बचाव और लक्षण