Home Made Vitamin C Serum: त्वचा की देखभाल के लिए इन दिनों विटामिन सी सिरम का इस्तेमाल खूब जोर शोर से हो रहा है. दरअसल इसके फायदे ही कुछ ऐसे हैं. ये त्वचा में उम्र बढ़ने के लक्षणों को धीमा कर सकता है. सूरज से होने वाली क्षती को रोक सकता है. झुर्रियां, काले धब्बे और अनइवन टोन को भी दूर कर सकता है. ये फ्री रेडिकल से लड़ता है. वैसे तो बाजार में विटामिन सी के कई ब्रांड के सिरम मौजूद हैं, लेकिन अगर ये आपकी जेब पर भारी पड़ रही है तो हम आपको घर में ही विटामिन सी फेस सिरम बनाने का तरीका बता रहे हैं.


सामग्री



  • विटामिन सी कैप्सूल दो

  • ग्लिसरीन एक बड़ा चम्मच

  • गुलाबजल दो बड़े चम्मच

  • विटामिन ई कैप्सूल एक

  • एलोवेरा जेल एक बड़ा चम्मच

  • एक कांच की बोतल ड्रॉपर वाली 


कैसे बनाएं घर पर विटामिन सी सरम



  • एक कटोरी ले लीजिए इसमें गुलाब जल और एलोवेरा जेल को डालकर अच्छी तरह से मिलाएं.

  • इसे तब तक मिलाना है जब तक सारी गांठें ना निकल जाए.

  • सभी चीजों को पूरी तरह से मिल जाने के बाद विटामिन सी की गोलियों को पीसकर पाउडर बना लें और इस पाउडर को कटोरे में डालें.

  • अभी विटामिन ई कैप्सूल लें और उसे काट लें. विटामिन ई कैप्सूल से जो जेल निकलेगा उसे मिश्रण में डालें, इसके बाद ग्लिसरीन डालकर मिक्स करें.

  • एक बार सभी सामग्री घुल जाने के बाद सिरम को एक साफ कंटेनर में ट्रांसफर कर लीजिए.

  • इससे 5 से 6 घंटे के लिए रेफ्रिजरेट करें, इसके बाद आपका सिरम इस्तेमाल के लिए तैयार है.


त्वचा पर विटामिन सी सिरम लगाने के फायदे


एंटी एजिंग- विटामिन सी  कॉलेजन को बनाने में काफी योगदान देता है. जब आपके शरीर का कॉलेजन उत्पादन धीमा हो जाता है तो आपकी त्वचा का लोच खोने लगता है. झुर्रियां और चेहरे पर फाइन लाइंस नजर आने लगती है. ऐसे में विटामिन सी सिरम एक प्राकृतिक कॉलेजन बूस्टर है,जो आपके त्वचा की बनावट और गुणवत्ता में सुधार करता है.


पिगमेंटेशन-ये पिगमेंटेशन को कम करने में भी प्रभावी ढंग से काम करता है. विटामिन सी हमारे शरीर में जो मेलेनिन होता है उसे कम करता है, जिससे हमारे शरीर पर जो काले दाग धब्बे होते हैं या अनइवन स्किन होती है वो लाइट हो जाती है.


डार्क सर्किल-ये डार्क सर्कल को भी कम करने में मदद करता है. स्टडी बताती है कि विटामिन सी की कॉलेजन बूस्टिंग क्षमता आपकी आंख के नीचे की त्वचा को मोटा करने में मदद कर सकती है जिससे जमा हुए काले घेरे को देखना कठिन हो सकता है.


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.


ये भी पढ़ें: Bleeding During Pregnancy: प्रेग्नेंसी के दौरान ब्लीडिंग होना नॉर्मल या फिर ये है किसी खतरे का संकेत? एक्सपर्ट से जानिए