हाथ पैर में दर्द होना बहुत ही आम सी बात है.आजकल हर दूसरा व्यक्ति इससे परेशान है. लोग इसके पीछे की वजह थकान, भागदौड़ या ज्यादा काम करना मानते हैं लेकिन यह दर्द अगर रोज होने लगे या इस दर्द से आपका चलना फिरना या डेली का काम प्रभावित होने लगे तो समझ लेना चाहिए कि यह किसी बीमारी का संकेत है. कई बार हमारे शरीर में होने वाले कुछ संकेतों को हम अनदेखा कर देते हैं जिसका कई बार हमें बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है. ऐसा ही एक संकेत है शरीर हाथ पैर में दर्द होना आपके शरीर के किसी भी हिस्से में दर्द हो रहा है और वह पेन किलर और किसी अन्य उपाय से नहीं जा रहा है तो उसे आप मामूली समझ कर अनदेखी ना करें इसका इलाज जरूर करवाएं.


हाथ-पैर में दर्द इन बीमारियों के हैं संकेत


हार्ट अटैक: अगर आप अपने बाएं हाथ में पेन महसूस करते हैं तो इसके साथ हमें कई चीजों पर ध्यान देना चाहिए, जैसे कि अचानक आपका ब्लड प्रेशर का कम होना और टहलने पर दर्द का बढ़ जाना. अगर यह सारे लक्षण एक साथ महसूस हो रहे हैं तो यह हार्ट अटैक हो सकता है. अगर मरीज को डायबिटीज (Diabtese) है या उसका कोलेस्ट्रॉल स्तर (Cholestrol Level) ठीक नहीं है और उस स्थिति में बाएं हाथ में दर्द महसूस हो तो इसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. यह हार्टअटैक (Heart Attack) से संबंधित हो सकता है.


हड्डियों में इन्फेक्शन: कई बार हड्डियों या टिशू में इंफेक्शन (Tissue Infection) भी पैर दर्द का कारण बन सकता है. यह दर्द सिर्फ संक्रमित हिस्से में होता है और उस हिस्से में सूजन और लालपन आ जाती है. यह दर्द एक दर्दनाक ज़ख्म की तरह होता है. कई बार हम इसे मामूली और सामान्य समझकर इलाज नहीं कराते हैं और ये गंभीर रूप ले लेता है.


डायबिटीज: कई बार हमारे हाथों से शुरू हुआ दर्द उंगलियों तक जा पहुंचता है और उंगलियां अकड़ जाती है, इसके साथ ही पूरे उंगली में सूजन और लालपन हो जाता है, तो यह डायबिटीज (Diabtese)का ही संकेत है. एक ऐसी स्थिति भी आ जाती है जब उंगली को सीधा करना भी मुश्किल लगने लगता है. डायबिटीज के 11% मरीजों में यह समस्या शुरुआती लक्षण के रूप में देखने में आती है, इसलिए इसके प्रति हमें लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए.


बोन कैंसर: वैसे तो हाथ पैर में अकड़न होना आम सी बात है लेकिन यह अकड़न हड्डी में दर्द और सूजन के साथ हो रही है तो इसे हमें नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. यह कैंसर (Cancer) का संकेत भी हो सकता है. बेहतर है कि समय रहते इसका इलाज कराया जाए.


अर्थराइटिस: अर्थराइटिस (Arthritis) जोड़ों के सूजन और दर्द से जुड़ा रोग है. जिसे आम भाषा में हम गठिया कहते हैं. यह हमारे हाथ पैर को प्रभावित करता है. लोगों को समय-समय पर अपने बदन में दर्द और अकड़न महसूस होती है कभी-कभी उनके हाथों कंधों और घुटने में भी सूजन और दर्द रहता है, हाथ हिलाने में भी तकलीफ होती है. अगर ऐसे कोई भी लक्षण आपको दिखाई दें तो बिना देर किए हैं इसका इलाज शुरू करें.


ये भी पढ़ें- ये हैं वो चार तरीके, जिनसे एक मिनट में पता चल जाएगा गुड़ असली है या मिलावटी?