Kidney Treatment: किडनी बॉडी का बेहद इंपोर्टेंट पार्ट है. जो कुछ भी हम डेली डाइट में भोजन खाते हैं या लिक्विड लेते हैं. उनमें से कुछ तत्व तो बॉडी के लिए जरूरी होते हैं, जबकि कुछ नुकसान पहुंचाते हैं. जो नुकसान पहुंचाते हैं. उन्हें टॉक्सिंस कहा जाता है. यदि ये टॉक्सिंस बॉडी में लंबे समय तक रहें तो अन्य आर्गन को डेमेज करने लगते हैं. बॉडी इन्हीं टॉक्सिंस को बाहर निकालकर आर्गन को सेपफ करती है. अन्य अंगों की तरह किडनी भी बीमार होती है. इसके भी कुछ लक्षण दिखते हैं. ऐसे में किडनी डेमेज होने की स्थिति में इसके लक्षणों की जानकारी होना जरूरी होता हैै. 

बीमार हो जाती है स्किन

किडनी मेें खराबी आने की स्थिति में कई तरह की परेशानियां दिखने लगती है।. इनमें स एक लक्षण स्किन से जुड़ा हुआ होता है. त्वचा की खुजली, त्वचा पर चकत्ते, त्वचा का सूखापन देखने को मिल सकता है. यह स्थिति अधिक यूरिन जाने के कारण हो सकती है. अक्सर देखा गया है कि डायलिसिस पर आने वाले पेशेंट त्वचा में खुजली होने की शिकायत करते हैं. चक्कते भी देखे गए हैं. 

इस तरह के दिख सकते हैं चकत्ते

डॉक्टरों का कहना है कि किडनी पेशेंट की बॉडी पर लाल चकत्ते या असामान्य चकत्ते दिख सकते हैं. इसके लिए जरूरी है कि सबसे पहले किडनी टेस्ट करा लेना चाहिए. यदि त्वचा में खुजली का मूल कारण किडनी से जुड़ा है तो इसका तुरंत इलाज शुरू करा देना चाहिए. 

ये लक्षण भी दिख सकते हैं

किडनी में गड़बड़ी होने पर अन्य कई तरह के लक्षण भी दिखते हैं. मसलन, इसमें सांस लेने में तकलीफ होना, थकान होना, सोने में कठिनाई और यूरिन में ब्लड आना शामिल है. कुछ लोगों के पैरों में सूजन भी देखने को मिलती है. 

इस तरह करें बचाव

किडनी को फिट रखना चाहते हैं तो ज्यादा नमक वाली चीजों से परहेज करना चाहिए. अधिक नमक और प्रोसेस्ड खाद्य पदार्थ जैसे फ्रोजन डिनर, डिब्बाबंद सूप और फास्ट फूड के साथ भोजन नहीं खाना चाहिए. खाने में साडियम और प्रोटीन का सेवन बेहद सीमित करें. यदि परिवार में किडनी रोगी है तो कम पोटेशियम वाला खाना खाएं. 

ये भी पढ़ें: होली जैसे बड़े त्योहारों पर खूब होती है मिलावट खोरी...ईंट पाउडर, जानवरों की चर्बी और ड्राई स्टार्च, जानें किसमें क्या मिलाया जाता है