Treatment of Norovirus: कोरोनावायरस का असर अभी कम हुआ था कि एक नई बीमारी ने दस्तक दे दी है. कोरोनावायरस की तरह नोरोवायरस ने तहलका मचा कर रखा हुआ है. भारत के साउथ इंडिया में खासकर केरला में इस बीमारी के कई केस आए दिन आ रहे हैं. वह के शासन-प्रशासन के सामने यह एक बड़ी चुनौती बनकर खड़ी हो गई है. केरल के एर्नाकुलम जिले में एक प्राइवेट स्‍कूल के 62 स्टूडेंट्स इस बीमारी के चपेट में आ गए हैं. 


बच्चों में फैल रहा है ये बीमारी


जिले के वरिष्ट चिकित्सा अधिकारी के मुताबिक दो स्टूडेंट्स में इस बीमारी के लक्षण देखते हुए  फिलहाल 2 नमूने लैब भेजे गए हैं. जिसमें दोनों रिपोर्ट पॉजिटीव आई है.  बच्चों के साथ-साथ उनके पैरेंट्स में भी नोरावायरस के लक्षण देखे गए हैं. यह बीमारी बच्चों में ज्यादा फैल रही है. आइए जानते हैं इसके लक्षण क्या हैं? और इससे बचने का तरीका और इलाज. 


'वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन' के मुताबिक पूरी दुनिया में हर साल नोरावायरस के करीब 68 लोग संक्रमित होते हैं. संक्रमित लोगों में 5 साल से लेकर कम उम्र के बच्चें सबसे अधिक संख्या में है. इस बीमारी से संक्रमित बच्चों की संख्या 20 करोड़ है. इस खतरनाक वायरस की वजह से हर साल करीब 2 करोड़ लोगों की मौत हो जाती है. मरने वाले लोगों की संख्या 50 हजार सिर्फ बच्चे हैं. 


'अमेरिका के सेंटर फॉर डिसीस' के मुताबिक नोरावायरस से संक्रमित लोगों को शुरुआत में पेट की दिक्कत शुरू होती है. इसे आप स्टमक फ्लू और स्टमक बग भी कह सकते हैं. लेकिन कई रिसर्च में यह साबित हो चुकी है कि यह स्टमक फ्लू इंफ्लूएंजा वायरस से संबंधित है. 


क्‍या है नोरोवायरस जो बच्चों के बीच तेजी से फैल रहा है


अमेरिका के नेशन फाउंडेशन फॉर इंफेक्शियस डिजीज के मुताबिक कई वायरस के ग्रुप को नोरोवायरस कहते हैं. यह काफी ज्यादा संक्रामक होता है. यह बीमारी जैसे ही किसी इंसान के शरीर में प्रवेश करती है वैसे ही उसके पेट और आंत पर गंभीर असर करती है. इससे संक्रमित मरीज को सबसे पहले ग्रेस्‍टोएंट्रिटीज की दिक्कत शुरू होती है. सिर्फ अमेरिका में ही करीब 2.1 करोड़ लोग इस गंभीर बीमारी से संक्रमित है. आपको जानकर हैरानी होगी कि करीब 4 लाख लोग इस बीमारी की वजह से इमरजेंसी डिपार्टमेंट में एडमिट है. 


क्‍या हैं नोरोवायरस संक्रमण होने के लक्षण?


नोरोवायरस बीमारी किसी भी उम्र के लोग को अपने गिरफ्त में ले सकती है. संक्रमित बच्‍चे, बड़े या बुजुर्ग को अचानक उल्टी या पेट झड़ना इसके शुरुआती लक्षण हो सकते हैं. संक्रमित लोगों को तेज फिवर, बॉडी पेन और सिरदर्द की समस्या हो सकती है. नोरोवायरस के लक्षण 2-3 दिनों में दिखना शुरू हो जाता है. इसके संक्रमण सबसे पहले आंत पर दिखना शुरू हो जाता है. इस बीमारी से संक्रमित लोग काफी समय से बीमार रहते हैं. 


खतरनाक नोरोवायरस इस तरह से फैलता है?


नोरोवारस गंदा पानी और खराब खाना की वजह से फैलता है. रिसर्च में यह बात भी साबित हो चुकी है कि नोरोवायरस अगर किसी आदमी को एक बार हो जाए तो दोबारा नहीं होगा. नोरोवायरस पर सेनेटाइजर का भी असर नहीं होता है. 


नोरोवायरस से ऐसे करें बचाव


नोरोवायरस का मरीज आराम से घर पर ही ठीक हो सकता है. इसके संक्रमण से बचना है तो रेगुलर अपने हाथों को साबुन औऱ गर्म पानी से धोते रहें. कोई भी सामान बाहर से लाएं तो उसे 15 मिनट तक गर्म पानी में रख दें.