जम्मू प्रशासन ने दिए रोजाना 2500 कोविड टेस्ट कराने के निर्देश, रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट पर भी बढ़ेगी टेस्टिंग

एबीपी न्यूज़ Updated at: 01 Jan 1970 05:30 AM (IST)

कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ रहे मामलों के बीच डिप्टी कमिश्नर (डीसी) जम्मू अंशुल गर्ग ने शुक्रवार को अधिकारियों के साथ बैठक कर संक्रमण को फैलने से रोकने के उपायों पर चर्चा की और सख्ती का पालन करने के निर्देश दिए.

NEXT PREV









देश भर में कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामलों को देखते हुए जम्मू प्रशासन ने जिले में रोजाना 2,500 कोविड-19 टेस्ट कराने का लक्ष्य निर्धारित किया है. इसमें 1000 आरटी-पीसीआर टेस्ट और 1500 रैपिड टेस्ट कराने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही प्रशासन ने संभावित हॉटस्पाट्स का पता लगाने और हर हफ्ते यहां की स्थिति पर नजर बनाए रखने पर भी जोर दिया है.


डिप्टी कमिश्नर (डीसी) जम्मू, अंशुल गर्ग ने कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ रहे मामलों को देखते हुए शुक्रवार को अधिकारियों के साथ बैठक कर संक्रमण को फैलने से रोकने के उपायों पर चर्चा की. बैठक के दौरान उन्होंने जम्मू रेलवे स्टेशन और जम्मू एयरपोर्ट पर कोरोना की जांच बढ़ाने पर भी जोर दिया. उन्होंने कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए टेस्ट बढ़ाने, संक्रमितों के संपर्क में आने वालों का पता लगाने, कंटेनमेंट जोन बनाने और संक्रमितों का इलाज करने के लिए जरूरी दिशा निर्देश भी जारी किए.


कोविड-19 टेस्टिंग के बूथों की संख्या बढ़ाने का दिया निर्देश 


गर्ग ने जम्मू रेलवे स्टेशन पर कोविड-19 टेस्टिंग के बूथों की संख्या 8 से बढ़ाकर 10 करने के भी निर्देश दिए. साथ ही इसके लिए 20 टीमों का गठन करने की भी बात कही. उन्होंने कहा जिन लोगों के रैपिड टेस्ट हो रहे हैं उन्हें जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद ही रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट से बाहर जाने की इजाजत दी जाए. साथ ही उन्होंने अन्य प्रदेशों से जम्मू कश्मीर आने वाले सभी लोगों की सौ प्रतिशत जांच कराने और नियमित रिपोर्ट देने के निर्देश दिए.


देशभर में तेजी से बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले 


देशभर में एक बार फिर कोरोना केस तेजी से बढ़ रहे हैं. 161 दिनों बाद रिकॉर्ड पहली बार 62 हजार से ज्यादा कोरोना केस आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 62,258 नए कोरोना केस आए और 291 लोगों की जान चली गई है. हालांकि 30,386 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं. इससे पहले 16 अक्टूबर 2020 को 62,212 कोरोना केस दर्ज किए गए थे.


यह भी पढ़ें 


कोरोना की दूसरी लहर का कहर, 24 घंटे में आए 62 हजार नए केस, 291 संक्रमितों की मौत


बांग्लादेश में मतुआ समुदाय से बोले पीएम मोदी- ओराकांडी में लड़कियों के लिए भारत सरकार खोलेगी एक स्कूल











पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.