योगा या एक्सरसाइज? क्या है आपके लिए बेहतर....!
एबीपी न्यूज़ | 10 Feb 2017 03:27 PM (IST)
नई दिल्लीः इसमें कोई शक नहीं कि योगा के बहुत फायदे होते हैं. इससे स्ट्रेस दूर होता है, मसल्स फ्लैक्सिबल होती हैं. लेकिन क्या एरोबिक वर्कवाउट में योगा सक्सेसफुल है? एरोबिक एक्टिविटी के फायदेमंद- एरोबिक एक्टिविटी करने से हार्ट रेट बढ़ जाता है और बॉडी ऑक्सीजन का अधिक इस्तेमाल करता है. ये हेल्थ और लाइफ से लंबे समय तक लिंक करता है. करेंट गाइडलाइन ये कहती हैं कि कम से कम 150 मिनट तक मॉडरेट एरोबिक एक्सरसाइज सप्ताह में करना चाहिए इससे आप हेल्दी रहेंगे. योगा और एक्सरसाइज- नई रिसर्च में कंटेपरेरी थेरेपी इन मेडिसिन इंडीकेट करती है कि योगा को एक्सरसाइज की तरह किया जा सकता है लेकिन सभी गाइडलाइंस को ध्यान में रखते हुए. योगा को ब्रीदिंग एक्सरसाइज और मेडिकेशन के साथ बॉडी के अलग-अलग पोज के साथ करना चाहिए. योगा का सबसे पॉपुलर मोमेंट सूर्या नमस्कार है. ऐराबिकली योगा फायदेमंद- 2016 के योगा रिसर्च रिव्यू के दौरान जो लोग योगा की शुरूआत धीरे-धीरे सूर्या नमस्कार से करते हैं, का उनसे कंपेयर किया गया जो लोग रोजाना तकरीबन 5 किलोमीटर वॉक करते हैं. यूनिवर्सिटी ऑफ मियामी के एक्सरसाइज साइंटिस्ट कहते हैं कि योगा ज्यादा ऐराबिकली फायदेमंद है.