माइग्रेन कुछ निश्चित समय पर होनेवाला तेज सिर दर्द का एक प्रकार है. हर शख्स के लिए अलग और बहुत लोगों में ये चरणों में होता है. ये घंटों या कई दिनों तक रह सकता है. सिर दर्द से पहले माइग्रेन पीड़ितों में थकान, भूख की कमी, मूड में बदलाव, तेज प्यास, ब्लोटिंग, कब्ज या डायरिया जैसे लक्षण जाहिर होते हैं. माइग्रेन का रोजाना की जिंदगी पर महत्वपूर्ण प्रभाव हो सकता है. उसके इर्द गिर्द कई मिथकों के कारण माइग्रेन की अक्सर गलत पहचान हो जाती है. कभी-कभी सामान्य सिर दर्द को माइग्रेन के तौर पर बता दिया जाता है, जो वैज्ञानिक तौर पर गलत है. फोर्टिस अस्पताल शालीमार बाग में न्यूरोलॉजी विभाग के डायरेक्टर डॉक्टर जयदीप बंसल बताते हैं कि माइग्रेन प्राथमिक सिर दर्द होता है जिसका मतलब है कारण का अज्ञात होना. हालांकि, समय के साथ ये निरंतर बना रह सकता है. माइग्रेन से जुड़ी गलतफहमियों को जरूर जानना चाहिए.


मिथक- माइग्रेन खुद की गलती है? सिर दर्द में पारिवारिक हिस्ट्री महत्वपूर्ण होती है. हालांकि, जरूरी नहीं है कि अगर किसी शख्स के माता-पिता को माइग्रेन है तो बच्चे को भी होगा. ऑरा माइग्रेन अटैक या क्लासिक माइग्रेन में परिवार की हिस्ट्री ज्यादा उभरी हुई होती है. 


मिथक- माइग्रेन उम्र के साथ बढ़ता है? माइग्रेन छोटी उम्र, 20 के दशक में शुरू हो सकता है, समय के साथ ये कम हो जाता है. हालांकि, महिलाओं के मामले में मासिक धर्म बंद होने के बाद माइग्रेन बढ़ सकता है. उसके अलावा, बहुत लोगों को सिर का दर्द 80 साल की उम्र में शुरू हो सकता है. सिर का दर्द बुढ़ापे में शुरू होने पर दूसरे कारणों को देखे जाने की भी जरूरत है. 


मिथक-सभी प्रकार के सिर दर्द माइग्रेन हैं? सभी सिर दर्द का माइग्रेन होना मिथक है. उसे पहले वर्गीकृत किया जाना चाहिए और उसके मुताबिक दवाएं और रोकथाम के उपाय किए जाने चाहिए. जब किसी को सिर दर हो रहा, तो डॉक्टर को सिर दर्द के प्रकार का पहचानना जरूरी होता है. माइग्रेन से संबंधित सिर दर्द की खास दवाइयां हैं. अगर माइग्रेन नहीं है तो दूसरी दवाइयां होती हैं. 


कुछ समय का सिर दर्द माइग्रेन है? बहुत बार एक सप्ताह या दस दिनों के सिर दर्द की हिस्ट्री को माइग्रेन समझ लिया जाता है जो सही नहीं है. अगर मरीज को दस दिनों से ज्यादा सिर दर्द है, तो दूसरे कारणों से इंकार किया जा सकता है. दूसरे कारणों का मतलब है सिर और गर्दन के बीच कोई संरचना सिर दर्द पैदा कर सकती है या आंख की कोई समस्या उसकी वजह हो सकती है. कुछ समय के सिर दर्द को माइग्रेन के तौर पर परिभाषित नहीं किया जाना चाहिए. लेकिन माइग्रेन होने की संभावना फिर भी बढ़ती है. 


आंख की रोशनी बढ़ाने के लिए भी फायदेमंद है भिंडी, डाइट में इस तरह करें शामिल


Weight Loss Tips: बढ़ते वजन से हैं परेशान, आयुर्वेदिक चाय का सेवन कर जल्द करें इसे कम