Alovera Gel For Teeth: एलोवेरा को अक्सर ब्यूटी बेनिफिट से जोड़कर देखा जाता है. हम या आप अक्सर इसे त्वचा पर इस्तेमाल करते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि इससे ओरल हेल्थ का भी ध्यान रखा जा सकता है. जी हां आप एलोवेरा से अपने दांतों की सफाई भी कर सकते हैं. आप सुबह उठकर टूथपेस्ट से ब्रश करने की वजह अपने ब्रश पर एलोवेरा का ताजा जल लगाकर दांतों की बढ़िया सफाई कर सकते हैं. इससे एक नहीं बल्कि कई फायदे मिलते हैं. आइए विस्तार से बताते हैं आपको एलोवेरा जेल से ब्रश करने के फायदे के बारे में.


पीलापन दूर करे- दांत पर पीलापन जानना बहुत ही आम है. जरा सा भी हम लापरवाही करते हैं दांतों पर पीलापन जमना शुरू हो जाता है, जो कि हमारे मुस्कान पर ग्रहण लगने जैसा होता है. दांतों के इस पीलापन को दूर करने के लिए आप फ्रेश एलोवेरा जेल के साथ दिन में ब्रश करें. इससे हफ्ते भर में आपके दांत पहले जैसे सफेद नजर आएंगे.


संक्रमण से बचाए-एलोवेरा जेल न सिर्फ त्वचा को संक्रमण से बचाता है बल्कि यह मुंह को भी कई प्रकार के संक्रमणों से बचाता है.इसमें मौजूद एंटीबैक्टीरियल सिर्फ दांतों के इंफेक्शन रोकने में मदद करता है बल्कि ये जीभ मसूड़े और मुंह के अन्य हिस्सों में भी संक्रमण होने से रोकता है.


सफेद जीभ पर काम करे-जीभ पर बनने वाली सफेद परत भी काफी बेकार सी नजर आती है. कभी-कभी तो इससे बदबू भी आने लगती है और मुंह में भी अजीब सा टेस्ट बना रहता है ऐसे में आप एलोवेरा जेल की मदद से इससे छुटकारा पा सकते हैं. एलोवेरा में कई ऐसी एंटीफंगल एजेंट पाए जाते हैं जो जीभ के सफेद परत को हटाने में मदद कर सकते हैं.


बदबू दूर करे-कई बार ब्रश करने के बाद भी कुछ लोगों के मुंह से बदबू आने लगती है. ऐसे में आप नेचुरल एलोवेरा जेल का इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे आपका मुंह कई घंटे तक फ्रेश बना रह सकता है और कोई भी बदबू नहीं आती. इसमें मौजूद एंटीबैक्टीरियल और एंटी फंगल गुण शरीर को लंबे समय तक फ्रेश रखने में मदद करते हैं.


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.


ये भी पढ़ें: प्रेग्नेंसी के बाद बढ़ गया था वजन, महिला ने पराठे खाकर घटा लिया 27Kg वेट, जानें कैसे?