Parenting Tips : बच्चों में एलर्जी बहुत आम बात है. इसका मुख्य कारण बच्चों का धूल मिट्टी और , गंदगी में खेलना एक मेंन कारण साबित होता है. और सबसे बड़ी बात यह है कि इन दिनों में एलर्जी में कोई ज्यादा गंभीर लक्षण नहीं देखने को मिलता, और यह ठीक भी बहुत जल्द हो जाता है. 


बच्चों में देखी जाने वाली कुछ मुख्य एलर्जी कुछ इस प्रकार है.


सीजनल एलर्जी


आज कल वातावरण में होने वाली गंदगी और धूल मिट्टी से भी बच्चों में सीजनल एलर्जी हो जाती है,इस एलर्जी से छूटकारा पाने के लिए एंटी हिस्टामाइन, आई ड्रॉप, एलर्जी शॉट आदि का प्रयोग कर सकते हैं.


स्किन एलर्जी


इसका कारण बच्चों द्वारा कुछ ऐसी चीजों का प्रयोग से होता है जो उन्हें सूट नहीं करती जैसे प्रिजर्वेटिव, मेटल इत्यादि.इसे ठीक करने के लिए स्किन के प्रभावित भाग पर बर्फ से अछ्छे से सिकाई करें और हल्के गर्म पानी में बच्चे को नहलाएं.


फूड एलर्जी


कुछ बच्चे हर चीज नहीं खा सकते हैं इसलिए उन्हें कुछ खाद्य पदार्थों का सेवन करने से एलर्जी हो जाती है जैसे अंडे, दूध, सोया आदि.इससे बचने के लिए केवल बच्चे से उन चीजों को अवॉइड करवाएं जिनसे उन्हें एलर्जी हो सकती है.


पालतू जानवरों से एलर्जी


कुछ बच्चों को पालतू जानवरों से एलर्जी होती है. जब बच्चे जानवरों के संपर्क में  आने से ही एलर्जी के लक्षण देखने को मिलते हैं. ऐसे केस में बच्चे को पशु से दूर रखने में ही भलाई है.


ये भी पढ़ें: 


Infected Syringe: वैक्सिनेशन के दौरान रहें सतर्क, सिरिंज को लेकर बरतें ये सावधानी



Cooking Hacks: बारिश में घर पर बनाएं बैंगन कटलेट, मौसम का मजा हो जाएगा दोगुना