Homemade Sheet Mask For Instant Glow: फेशियल, फेस पैक और ब्लीच के बीच इन दिनों शीट मास्क लगाने का भी चलन है. जिनकी बाजार में लंबी चौड़ी वैरायटी मौजूद है. इन्हें लाइए, खोलिए चेहरे पर रखिए और बस आराम करिए. जब मास्क सूख जाए तब समझिए कि मास्क हटाने का वक्त हो गया है. इंस्टेंट ग्लो के लिए ये सबसे आसान तरीका है. हालांकि कई लोगों को बाजार के कैमिकल्स में डूबे शीट मास्क नहीं जमते. लेकिन अफसोस की जरूरत नहीं है. जिनकी स्किन पर बाजार के शीट मास्क सूट नहीं होते वो घर में ही बहुत आसानी से शीट मास्क बना सकते हैं.

कैसे बनाएं शीट मास्क?

शीट मास्क बनाने के लिए आपको सिर्फ अच्छी क्वालिटी के और प्लेन पेपर नेपकिन की जरूरत है. जिन्हे चेहरे पर रख कर नाक, आंख और मुंह के पास से कट कर लें. मास्क का आकार तैयार है. सके ऊपर चाहें  तो एक पतली  प्लास्टिक की शीट भी लगा लें. ताकि ये मास्क थोड़ा ज्यादा देर तक चले. सूखा मास्क को तैयार है आपको बस ग्लो के लिए अलग अलग मिक्स तैयार कर पेपर को उसमें डिप करना है. जिसे बाद में आप चेहरे पर रख सकते हैं. 

चलिए जानते हैं, नेचुरल तरीके से आप कौन कौन से शीट मास्क तैयार कर सकते हैं.

नींबू और शहद

नींबू के रस में शहद की कुछ बूंदे मिक्स कीजिए. ध्यान रहे आपको इतना सॉल्यूशन तैयार करना है कि उसमें पेपर नेपकिन अच्छे से भीग सके. नींबू और शहद चेहरे की स्किन को लाइट करते हैं साथ ही हाइड्रेट भी रखते हैं

संतरे का रस

संतरे के रस में डिप करके भी शीट मास्क तैयार कर सकते हैं. संतरा एक नेचुरल ब्लीचिंग एजेंट है. जो स्किन को डिटैन भी करता है.

चावल का पानी

चावल को भिगो कर रखें. कम से कम दो घंटे बाद चावल का पानी निकाल लें. और कुछ देर उसे रखा रहने दें. इस पानी में टिशू पेपर डिप करें और चेहरे पर रखें. चावल का पानी स्किन टाइटनिंग भी करता है साथ ही रंगत भी निखारता है.

ये बातें रखें याद

घर पर बने शीट मास्क को यूज करने से पहले ये ध्यान रखना जरूरी है कि आप कोई भी सेल्फ डिजाइन वाला टिशू पेपर नहीं लेंगे.

हमेशा प्लेन पेपर ही यूज करें

चेहरे पर गीला मास्क रखते हुए ये ध्यान रखें कि उस पर सल न पड़े. अगर सिलवटें आईं तो उसके निशान आपके चेहरे पर भी दिखाई देंगे.

शीट मास्क सिर्फ लिक्विड सॉल्यूशन से ही बनाएं. उबटन बनाने वाले लेप का उपयोग न करें.