What Causes Head And Eye Pain: आजकल तनाव और टेंशन की वजह से सिरदर्द में दर्द होना एक आम समस्या बन गई है. कुछ लोगों को हर दूसरे दिन किसी न किसी वजह से सिर में दर्द होता है. कुछ लोगों को सिर दर्द के साथ आंखों में भी दर्द होता है. दरअसल सिर और आंखों में दर्द की वजह दिनभर का तनाव, माइग्रेन, साइनस जैसे कारण हो सकते हैं. हालांकि आप दवा और कुछ घरेलू उपायों को अपना कर इस दर्द को दूर कर सकते हैं. आइये जानते हैं सिर और आंखों के दर्द को कैसे दूर करें. 


1- तेल मालिश- सिर में दर्द हो या आंखों में दर्द हो, सबसे ज्यादा आराम मालिश से पड़ता है. दरअसल सालों से सिर दर्द के लिए तेल मालिश का नुस्खा अपनाया जाता रहा है. आप सिर की मालिश के साथ-साथ सिर को दबाएं. इससे काफी आराम मिलता है. 


2- भरपूर नींद लें- कई बार नींद पूरी नहीं होने पर भी सिर में दर्द होने लगता है. ज्यादा मोबाइल देखने से भी सिर और आंखें दुखने लगती हैं. इसके लिए जरूरी है कि आप भरपूर और गहरी नींद लें. कम से कम 7-8 घंटे जरूर सोएं. इससे सिर दर्द दूर हो जाएगा. 


3- मेडिटेशन- दिमाग को तनाव मुक्त बनाने और सिर दर्द को दूर भगाने के लिए आप मेडिटेशन जरूर करें. रोज कुछ मिनट का मेडिटेशन आपके सिर और आंखों के दर्द को गायब कर देगा. 


4- बेहतर खानपान- अगर आप सिर दर्द से परेशान रहते हैं तो अपने खान-पान और लाइफस्टाइल पर भी ध्यान दें. डाइट में एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर चीजों को शामिल करें. खाने में लहसुन और नींबू जैसी चीजें शामिल करें. 


5- तेज गंध से बचें- कुछ लोगों को किसी तेज गंध से सिर दर्द होने लगता है. ऐसे में परफ्यूम और क्लीनिंग प्रोडक्ट्स से सिर दर्द हो सकता है. ऐसी गंध आपके सिर में दर्द कर सकती हैं. इनसे आपको बचना चाहिए. 


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें:  Protein Powder: मार्केट के प्रोटीन पाउडर के हो सकते हैं साइड इफेक्ट, इन चीजों से घर पर ही बनाएं प्रोटीन पाउडर


ये भी पढ़ें: Organic Food: खाने के ये सामान सोच-समझकर खरीदें, फायदे की बजाय सेहत को और खराब न कर दें