मोटापा न सिर्फ हेल्थ के लिए नुकसानदेह है बल्कि यह मोटापे से पीड़ित व्यक्ति को अवसाद में भी धकेल देता है. बड़े पैमाने पर किए गए एक अध्ययन में शोधकर्ताओं ने इस बात को साबित किया है कि सामाजिक और शारीरिक दोनों कारण मोटापे से पीड़ित व्यक्ति को निराशा में धकेल देता है और वह अवसादग्रस्त हो जाता है. इससे मोटे लोगों की भलाई भी नहीं हो पाती है. इस अध्ययन के नतीजे को  'Human Molecular Genetics' जर्नल में प्रकाशित किया गया है. 


मोटापा वैश्विक चुनौती
शोधकर्ताओं ने बताया कि ब्रिटेन में चार में से एक मोटापे के शिकार हैं और तेजी के साथ बच्चे भी इसकी चपेट में आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि मोटापा आज वैश्विक चुनौती बनता जा रहा है. मोटापे के कारण फिजिकल हेल्थ के बारे में कई रिसर्च सामने आ चुकी है लेकिन शोधकर्ताओं ने अपनी रिसर्च में पाया है कि मोटापे के कारण मानसिक हेल्थ भी बहुत अधिक प्रभावित होता है. University of Exeter के शोधकर्ताओं ने मोटापे से पीड़ित व्यक्तियों के मानसिक स्वास्थ्य के परीक्षण के लिए ब्रिटेन के 1.45 लाख लोगों के जेनेटिक डाटा का अध्ययन किया. अपने तरह के इस विस्तृत अध्ययन में शोधकर्ताओं ने ऐसे जेनेटिक वेरिएंट के बारे में पता लगाया जिसका संबंध ऊच्च बीएमआई (BMI) से था. 


जीन के साथ-साथ सामाजिक कारण भी अवसाद की वजह 
शोधकर्ताओं ने इन लोगों में अवसाद, चिंता और अच्छाई का आकलन के लिए सवालों का एक सेट तैयार किया. शोधकर्ताओं ने पहले से प्रमाणित दो तरह के जेनेटिक वेरिएंट वाले लोगों से सवाल पूछे. इसमें पाया गया कि जीन के एक सेट के कारण लोग मोटापे से पीड़ित तो हुए लेकिन वे मेटाबोलिक रूप से ज्यादा हेल्दी थे. यानी ऐसे लोगों में हाई ब्लड प्रेशर, टाइप 2 डाइबिटीज जैसी परेशानी नहीं थी. जिन व्यक्तियों में जीन का दूसरा सेट मिला वे मोटे भी थे और मेटाबोलिक रूप से कमजोर भी थे. यानी ऐसे लोगों में हाई ब्लड प्रेशर और डाइबिटीज की आशंका ज्यादा थी. अध्ययन में यह भी पाया गया कि जीन के दोनों सेट में शारीरिक और सामाजिक दोनों कारणों ने प्रभावित किया है. जीन के कारण शारीरिक परेशानियां सामने आईं. जबकि सामाज के कारण मानसिक परेशानियां देखने को मिली.  


ये भी पढ़ें-


Twitter का बड़ा कदम, राहुल गांधी के हैंडल लॉक के 4 दिन बाद कांग्रेस पार्टी के अकाउंट को भी किया गया लॉक


Covid Vaccine: देश में बढ़ेगी टीकाकरण की स्पीड, Pfizer से 5 करोड़ डोज खरीदने की तैयारी