Heart Attack In Women: हार्ट अटैक को आमतौर पर पुरुषों के लिए बड़ी समस्या बताई जाती है. लेकिन ये न सिर्फ पुरुषों के लिए बड़ा जोखिम पैदा करती है, बल्कि महिलाओं के लिए भी एक खतरनाक स्थिति है. महिलाओं में हार्ट अटैक पुरुषों से अलग हो सकता है. लेकिन इसका मतलब यह बिल्कुल नहीं है कि महिलाओं में हार्ट अटैक के मामले कम देखे जाते हैं. उनमें सीने में दर्द और बेचैनी जैसे लक्षण दिल के दौरे के दौरान सबसे पहले उभरकर आते हैं. 


महिलाओं को सीने में दर्द और जकड़न जैसा महसूस होता है. शरीर के ऊपरी हिस्से में अकड़न महसूस होती है. इसके अलावा, बिना सीने में दर्द के भी हार्ट अटैक आ सकता है. क्या आप यह बात जानते हैं कि पुरुषों के मुकाबले महिलाओं को हार्ट अटैक आने के बाद अस्पताल में लंबे वक्त तक रहने की जरूरत होती है? इतना ही नहीं, महिलाओं के मरने की संभावना भी पुरुषों की तुलना में ज्यादा होती है. 


महिलाओं में दिखने वाले हार्ट अटैक के 8 लक्षण 


1. जबड़ा, गर्दन, कंधा, पीठ या पेट में तकलीफ


2. सांस लेने में कठिनाई


3. एक या दोनों हाथों में दर्द


4. मतली या उलटी आना


5. पसीना आना


6. चक्कर आना


7. थकान


8. इनडाइजेशन 


सुष्मिता सेन को आया था 'हार्ट अटैक'


हाल ही में एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने इस बात का खुलासा किया कि उन्हें हार्ट अटैक आया था. इस खबर को सुनने के बाद कई लोग सकते में आ गए. क्योंकि सुष्मिता सेन काफी फिटनेस फ्रीक हैं और उनको हार्ट अटैक आना कई बड़े सवाल खड़े करता है. वो अपने डांस सेशन और जिम या जिम्नास्टिक क्लासेस को कभी नहीं छोड़ती हैं.


सुष्मिता सेन का वर्कआउट सेशन भी कई लोगों को मोटिवेट करता है. किसने सोचा होगा कि फिजिकली एक्टिव रहने वाली सुष्मिता सेन को भी हार्ट अटैक आ सकता है. हार्ट अटैक से बचने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि समय रहते इसके लक्षणों की पहचान की जाए और तुंरत इलाज का रुख किया जाए. क्योंकि एक छोटी सी लापरवाही भी जान का जोखिम पैदा कर सकती है. 


ये भी पढ़ें: ऑफिस में यूज करते हैं माइक्रोवेव...कॉफी मशीन या फ्रिज? तो हो जाएं सावधान, वरना ये खतरनाक बीमारियां बनेंगी चिंता का सबब