Heart Attack Symptoms In Women: वर्ष 2022 में कई सेलिब्रिटीज की हार्ट अटैक से मौत हो गई. मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव, बिगबॉस विनर सिद्धार्थ शुक्ला को एक्सरसाइज करते समय अटैक आया और अस्पताल में इनकी डेथ हो गई. वर्ष 2023 यानि इस साल मिस यूनिवर्स और फेमस अभिनेत्री सुष्मिता सेन को हार्ट अटैक आया था. उन्हें इस कारण अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. सुष्मिता सेन को आए हार्ट अटैक ने महिलाओं के बड़े समूह को चिंता में डाल दिया था. विशेषज्ञों का कहना है कि महिलाओं को हार्ट अटैक से बचना है तो लक्षणों को ध्यान रखना जरूरी है, तभी बचाव संभव है. 


ये कहती है रिसर्च


अमेरिका के क्लीवलैंड क्लीनिक मेडिकल सेंटर की ओर से रिसर्च की गई. रिसर्च में बताया कि हार्ट अटैक में छाती मेें दर्द होने के अलावा और भी कई लक्षण हैं. ये लक्षण महिलाओं में ही आमतौर पर देखने को मिलते हैं. जानने की कोशिश करते हैं कि महिलाओं में हार्ट अटैक के किस तरह के लक्षण दिखते हैं.



1. पेट में तेज दर्द होना
पेट दर्द को आमतौर पर फूड पॉइजनिंग या गैस की समस्या मान लिया जाता है. लेकिन कई मामलों मेें पेट दर्द हार्ट के बीमार होने का सिग्नल भी देता है. यदि पेट में तेज दर्द हो, पेट या उसके आसपास बहुत अधिक दबाव महसूस हो तो यह हार्ट अटैक का लक्षण हो सकता है. तुरंत डॉक्टर को दिखाने की जरूरत है. 


2. गर्दन, जबड़े में पेन
सीने पर दर्द हो, तब ही लोग हार्ट अटैक मानते हैं. लेकिन इसके अलावा भी दर्द हो सकता है. यदि गर्दन या जबड़े मेें दर्द है तो यह भी हार्ट अटैक हार्ट अटैक का एक लक्षण हो सकता है. यह दर्द लगातार बना रह सकता है. 


3. सांस लेने में परेशानी होना
हार्ट अटैक के समय या पहले सांसों का फूलना बहुत कॉमन लक्षण है. यह महिला, पुरुष दोनों में देखने को मिल सकता है. ये स्थिति ऐसे होती है, जैसे कोई व्यक्ति लंबी रेस दौड़कर हांफ रहा है. सही ढंग से सांस नहीं ले पाता. 


4. पसीना ठंडा आना
पसीना ठंडा आ रहा है या ऐसा महसूस हो रहा कि बॉडी से ठंडा पसीना आ रहा है तो अलर्ट हो जाना चाहिए. महिलाओं मेें पसीना ठंडा आना हार्ट अटैक का एक लक्षण हो सकता है. 


5. महिलाओं में दिख सकते हैं ये और लक्षण
हार्ट अटैक के दौरान, महिलाओं को मतली, उल्टी, जबड़ों, गर्दन या पीठ के ऊपरी हिस्से में दर्द, छाती के निचले हिस्से या पेट में दर्द, सांस की तकलीफ, बेहोशी, अपच और अत्यधिक थकान होने का अनुभव हो सकता है. इसके अलावा नींद की समस्या, एंग्जाइटी, चक्कर आना, अपच, गैस बनने के लक्षण भी दिख सकते हैं. 


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.


यह भी पढ़ें: Diabetes: भारत में डायबिटीज के 8 करोड़ पेशेंट... इस बीमारी के साथ ये 5 रोग भी आते हैं, रहे सावधान