Weight Loss Drugs : क्या आप भी वजन कम करने के लिए दवाईयां लेते हैं. अगर हां तो ये खबर आपके लिए ही है. क्योंकि एक नई रिपोर्ट में पता चला है कि ऐसे लोग जो मोटापा और वजन कम करने के लिए दवाएं खाते हैं, उससे उनकी सेहत को ज्यादा फायदे हो सकते हैं. रिपोर्ट में बताया गया है कि भले ही वजन इंच भर भी कम न हो लेकिन इन दवाईयों से सेहत को कई दूसरे लाभ मिल जाते हैं. ओजेम्पिक जैसे वजन घटाने वाले इंजेक्शन दिल की सेहत के लिए जबरदस्त हो सकते हैं. ये दवाईयां मोटापे की चपेट में रहने वाले लोगों में हार्ट अटैक और स्ट्रोक का रिस्क काफी हद तक कम कर सकती हैं. यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन (UCL) के शोधकर्ता प्रोफेसर जॉन डीनफील्ड ने इन दवाईयों पर बड़े स्तर पर अध्ययन किया है.


क्या है खोज
सेमाग्लूटाइड यानी वजन घटाने वाली दवाएं जैसे- वेगोवी, ओजेम्पिक और रायबेल्सस का मोटे लोगों की हार्ट पर क्या असर होता है. इसी पर स्टडी करते हुए शोधकर्ताओं ने 41 देशों के 17,600 से ज्यादा पार्टिसिपेंट्स के डेटा का 5 साल तक एनालिसिस और टेस्ट किया. इसका जो रिजल्ट आया वो हैरान कर देने वाला था. इसमें पाया गया कि सेमाग्लूटाइड प्रभावी तरह से वजन कम करने को बढ़ावा देकर हार्ट अटैक, स्ट्रोक या हार्ट फेलियर का रिस्क कम किया है. इससे पता चलता है कि इन दवाईयों से वेट मैनेज ही नहीं कई बेनिफिट्स मिल सकते हैं.


गेम चेंजर हैं वजन घटाने वाली दवाईयां
प्रोफेसर डीनफील्ड ने बताया कि उनका टेस्ट शानदार और गेमचेंजर है. उन्होंने बताया कि जब 1990 के दशक में स्टैटिन आए, तो पता चला कि दवाईयों का एक ग्रुप था, जो इस बीमारी की बॉयोलॉजी को ही बदल देगा, जो कार्डियोलॉजी प्रैक्टिस को बदलने के लिए बड़ी सफलता थी. ईसीओ में पेनिंगटन बायोमेडिकल रिसर्च सेंटर के प्रोफेसर डोना रयान के सेलेक्ट ट्रायल पर बेस्ड एक और रिसर्च की, जो डाइबिटीज के बिना मोटापे से परेशान लोगों में वजन कम करने के लिए सेमाग्लूटाइड के तत्काल प्रभाव पर फोकस है.


क्या रहा परिणाम
इस रिसर्च का रिजल्ट काफी अच्छा रहा है. इसे लेकर प्रोफेसर रयान ने बताया कि सेमाग्लूटाइड 4 साल तक वेट लॉस में मदद कर सकता है. सेमाग्लूटाइड लेने वालों ने अपने शरीर का वजन का 10.2 परसेंट और अपनी कमर से 7.7 सेमी तक कम किया. वहीं, प्लेसीबो ग्रुप में 1.5 प्रतिशत और 1.3 सेमी कम करने में मदद मिली.


Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें. 


यह भी पढ़ें : 


Health Tips: हेल्दी रहने के लिए कितने तरह के विटामिन की है जरूरत? एक्सपर्ट्स से जानिए