Unhealthy Food: किचन में मौजूद चीजें वैसे तो खाने-पीने की ही होती हैं. इसी से अलग-अलग डिश बनती है और हर दिन का खाना भी. लेकिन क्या आपको पता है कि हमारे किचन (Kitchen) में कुछ ऐसी भी चीजें हैं, जिनका ज्यादा इस्तेमाल सेहत (Health) को गंभीर नुकसान पहुंचा सकता है.अगर नहीं तो आज इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसी ही चीजों के बारे में जो आपकी सेहत की दुश्मन हैं. इनका कम से कम ही इस्तेमाल करना चाहिए..

 

चीनी

सुबह की चाय हो या फिर हलवा बनाना हो, चीनी (Sugar) के बिना हमारा काम नहीं चल सकता है और ये हर घर के किचन में रहती है. कुछ भी मीठा खाना और पीने का फूड बनाने के लिए उसमें चीनी डालनी पड़ती है. अगर आप चाय, कॉफी, मिल्क शेक, हलवा या कोई भी स्वीट डिश में ज्यादा चीनी डालते हैं तो जरा सावधान हो जाइए. अधिक मात्रा में एडेड शुगर से हाई ब्लड प्रेशर, इंफ्लेमेशन, वजन बढ़ना, डायबिटीज, फैटी लिवर डिजीज हो सकते हैं. हृदय रोग, स्ट्रोक का जोखिम भी बढ़ जाती है.

 

मैदा 

समोसा खाना हो या फिर फिर कचौड़ी सभी में मैदा से बनते हैं. रिफाइंड फ्लोर, जिसे मैदा भी कहते हैं. मैदा भी हर घर में इस्तेमाल होता है. आप हर दिन किसी न किसी रूप में मैदे से बने आइटम जरुर खाते हैं. जब आप मैदा अपनी डाइट में अधिक शामिल करते हैं तो आपको कब्ज तो होगा ही, साथ ही वजन बढ़ना, डाइजेशन संबंधी समस्याएं, हृदय रोग और यहां तक ​​कि कैंसर होने की संभावना हो सकती है. मैदा रिफाइन प्रोसेस से होकर बनता है. इसलिए इसमें फाइबर, विटामिन बी, आयरन, मैग्नीशियम, विटामिन ई की कमी पाई जाती है.

 

नमक

नमक (Salt) खाने की हर चीज में डाला जाता है. कुछ लोगों की आदत होती है कि, वो खाने में ऊपर से भी नमक डालते हैं. आपकी ये लत सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकती है. बहुत अधिक नमक बीपी बढ़ा देता है. कम नमक खाकर आप कई तरह की समस्याओं से बचा सकते हैं.

 

तेल 

एक बार यूज तेल को बार-बार इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. यह आपके घर में बीमारी ला सकता है. इससे हार्ट की समस्याएं होने का खतरा रहता है. दिल की सेहत के लिए बहुत जरूरी है कि ऐसे तेल के इस्तेमाल से बचें और खुद को हेल्दी रखें.

 

ये भी पढ़ें