Chai Cigarette Ke Nuksan : चाय और सुट्टा मारने यानी चाय के साथ सिगरेट पीने का ट्रेंड आजकल युवाओं में तेजी से बढ़ रहा है. यह बेहद ही खतरनाक आदत है. इसका सेहत पर गंभीर नुकसान हो सकता है. चाय और सिगरेट का कॉंबिनेशन बेहद जहरीला (Tea With Cigarette Side Effects) हो सकता है. एक रिपोर्ट के अनुसार, अगर आप चाय के साथ सिगरेट पी रहे हैं तो इसोफेजियल कैंसर का रिस्क 30% तक बढ़ जाता है. चाय का कैफिन सिगरेट के धुएं के साथ मिलकर जानलेवा हो सकता है. इसलिए अगर कूल दिखने या तनाव भगाने के चक्कर में आप भी चाय-सिगरेट पी रहे हैं तो तुरंत सावधान हो जाइए...

 

चाय-सिगरेट का कॉम्बिनेशन कितना खतरनाक

2023 में जर्नल एनल्स ऑफ इंटरनल मेडिसिन में पब्लिश एक रिपोर्ट में बताया गया है कि गर्म चाय फूड पाइप की सेल्स के लिए खतरनाक हो सकती है. जब चाय के साथ सिगरेट आ जाता है तो इसके डैमेज होने का खतरा दोगुना हो जाता है. अगर लंबे समय तक ये आदत बनी रहती है तो कैंसर तक हो सकता है.

 

 हेल्थ एक्सपर्ट्स के अनुसार, चाय में कैफिन पाया जाता है, जो पेट में एक तरह का एसिड बनाता है, जो पाचन में मदद करता है लेकिन जब यही कैफिन बहुत ज्यादा मात्रा में हो जाए तो पेट को नुकसान पहुंच सकता है. वहीं, सिगरेट में निकोटीन मिलता है. जब खाली पेट चाय-सिगरेट एक साथ पीते हैं तो सिरदर्द या चक्कर जैसी समस्याएं हो सकती हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक, सिगरेट पीने वालों को हार्ट अटैक का खतरा 7 प्रतिशत ज्यादा होता है. उनकी उम्र 17 साल तक कम हो सकती है.

 

चाय-सिगरेट पीने से कौन-कौन सी बीमारियां

1. हार्ट अटैक का रिस्क

2. आहार नली का कैंसर

3. गले का कैंसर

4. लंग्स कैंसर

5. नपुंसकता और बांझपन का खतरा

6. पेट का अल्सर

7. हाथ-पैर का अल्सर

8. याददाश्त जाने का जोखिम

9. ब्रेन स्ट्रोक और हार्ट स्ट्रोक का खतरा

10. कम हो जाती है उम्र