Swollen Feet : कभी-कभार पैरों में सूजन (Swelling) हो जाना बेहद सामान्य होता है लेकिन अगर अक्सर ही ऐसा हो रहा है तो इसे हल्के में न लें, क्योंकि ये कई बीमारियों (Diseases) का संकेत हो सकता है. कई तरह की गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं में पैरों में सूजन (Swollen Feet) हो जाता है.जिसे नजरअंदाज करना ठीक नहीं है.


हेल्थ एक्सपर्ट्स का कहना है कि सामान्य मामलों में ब्लड सर्कुलेशन जब सही तरह से नहीं हो पाता है तो पैरों में सूजन आ सकती है. इससे शारीरिक और मानसिक समस्याएं (Mental And Physical Problems) भी हो सकती हैं लेकिन गंभीर मामलों में ये खतरनाक बीमारियों के लक्षण हो सकते हैं. जानिए पैरों में सूजन से किन बीमारियों का खतरा...


1. गठिया
उम्र बढ़ने के साथ गठिया की समस्या होने लगती है, जिसकी वजह से पैरों में दर्द और सूजन शुरू हो जाते हैं. ऐसे में जब भी पैरों में सूजन दिखाई पड़े तो तुरंत डॉक्टर के पास जाना चाहिए और सही इलाज करवाना चाहिए.


2. हार्ट डिजीज
दिल की कई समस्याओं की वजह से भी पैरों में सूजन आ सकती है. हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, हार्टबीट कम होना, हार्ट का फंक्शन सही तरह काम न करना और कई अन्य हार्ट डिजीज में पैरों में सूजन आ सकती है, इसलिए इसे इग्नोर न करने में ही भलाई है.


3. किडनी की बीमारी
पैरों में सूजन किडनी की बीमारी के संकेत भी हो सकते हैं. जब किडनी में सोडियम सही मात्रा में नहीं पहुंच पाता है तो उसका फंक्शन ठीक तरह से नहीं होता है. ऐसे में पैरों में सूजन की समस्या हो सकती है. इसमें लापरवाही न बरतें और अलर्ट रहें.


4. लीवर की बीमारी
पैरों में सूजन लीवर की बीमारी का भी संकेत हो सकता है. लीवर सिरोसिस जैसी खतरनाक बीमारी में शरीर में लिक्विड पदार्थ जमा होने लगता है, जिसकी वजह से पैरों में सूजन हो सकती है. ऐसा होने पर तुरंत डॉक्टर को दिखाएं.


5. वैरिकोज वेन्स
वैरिकोज वेन्स यानी बढ़ी हुईं नसें, पैरों में सूजन का ये भी एक कारण हो सकती हैं. वैरिकोज वेन्स शरीर की किसी भी नस पर असर डाल सकता है लेकिन सबसे ज्यादा पैरों या पंजों की नसें प्रभावित होती हैं, जिसकी वजह से दर्द और सूजन बढ़ सकता है.


Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें. 


यह भी पढ़ें: मच्छरों ने मुश्किल कर दिया है जीना तो घर में रख लीजिए यह घास, एक भी मच्छर नहीं फटकेगा पास