Diabetes : स्किन से जुड़ी समस्याएं डायबिटीज की गंभीरता का संकेत भी हो सकती हैं. वैसे तो त्वचा में खुजली, खुस्की और लालिमा जैसी समस्याएं काफी नॉर्मल होती हैं. एलर्जी, रिएक्शन या कई बीमारियों की वजह से भी ऐसा हो सकता है. लेकिन हर बार अगर इसे हल्के में लेते हैं तो परिणाम गंभीर हो सकते हैं. क्योंकि त्वचा की कुछ समस्याएं अंदरूनी बीमारियों का संकेत भी हो सकती हैं. हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, त्वचा में खुजली, ड्राई स्किन जैसी समस्याएं ब्लड सर्कुलेशन की समस्याओं की वजह से भी हो सकती हैं. इसलिए समय रहते इस पर ध्यान देने की आश्यकता होती है. डॉक्टर भी बताते हैं कि डायबिटीज जैसी क्रोनिक बीमारियां भी त्वचा की इन समस्याओं से जुड़ी हो सकती हैं. ब्लड शुगर लेवल अक्सर अनियंत्रित रहने पर इस तरह की समस्याएं हो सकती हैं. आइए जानते हैं डायबिटीज के मरीजों को त्वचा से जुड़ी किस तरह की समस्याएं हो सकती हैं...

 

त्वचा पर छालें पड़ना

डायबिटीज के मरीज को अगर त्वचा पर छाले हो रहे हैं तो ये सामान्य होते हैं. हाथ-पैर की उंगलियों में छाले होना आम होते हैं. अक्सर ये छाले सफेद होते हैं. ये छाले दर्द नहीं करते और दो से तीन हफ्ते में खुद से ही ठीक हो जाते हैं. ये छाले डायबिटीज और ब्लड शुगर के अनकंट्रोल होने के संकेत भी हो सकते हैं. इस समस्या को गंभीरता से लेना चाहिए.

 

डिजिटल स्केलेरोसिस

डायबिटीज के मरीजों में डिजिटल स्केलेरोसिस का रिस्क भी होता है. इसमें त्वचा सामान्य से ज्यादा मोटी हो जाती है. डायबिटिक में यह समस्या देखने को मिलती है. हाथों के पीछे या उंगलियों या पैर की उंगलियों पर त्वचा मोटी और मोम की तरह हो सकती है. ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल में न रहने पर ऐसी समस्याएं हो सकती हैं.

 

नेक्रोबायोसिस लिपोइडिका

नेक्रोबायोसिस यानी कोशिकाओं का डेड होना होता है. त्वचा पर छोटे, उभरे, लाल धब्बे धीरे-धीरे बड़े और चमकदार हो सकते हैं. कभी-कभी ये पीले रंग के भी होते हैं. इसमें त्वचा पतली और फट जाती है. जिससे घाव बढ़ सकता है. इसमें अल्सर का खतरा भी देखने को मिलता है. इस तरह के मामले वैसे तो इक्का-दुक्का ही पाए जाते हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक, डायबिटीज के 300 मरीजों में से सिर्फ एक में ये बीमारी पाई जाती है. इसलिए मधुमेह के रोगियों को सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है.

 

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.

 

ये भी पढ़ें