Obesity Risk: अगर मोटापा तेजी से बढ़ रहा है तो सावधान हो जाइए, क्योंकि इससे एक नहीं कई बीमारियों का खतरा है. आज यह सबसे बड़ी स्वास्थ्य समस्याओं में से एक है, जिसकी चपेट में हर उम्र के लोग हैं. डॉक्टर्स भी इससे सावधान कर रहे हैं. उनका कहना है कि मोटापा (Obesity) क्रोनिक बीमारियों का कारण तो बन ही सकती है, साथ ही हार्ट, लिवर, किडनी तक को गंभीर नुकसान पहुंचा सकती है. इसलिए अगर आपका भी वजन ज्यादा (Overweight) है तो तुरंत अलर्ट हो जाइए. समय रहते इसे कंट्रोल करने में जुट जाइए. यहां जानिए मोटापे से किन खतरनाक बीमारियों का रिस्क ज्यादा है...

 

मोटापा बढ़ा सकता है ब्लड प्रेशर

ऐसे लोग जिनका वजन सामान्य से बहुत ज्यादा है, उनमें ब्लड प्रेशर से जुड़ी समस्याओं का रिस्क हाई होता है. ब्लड प्रेशर हाई होने पर खून का दबाव रक्त वाहिकाओं की दीवारों पर बहुत ज्यादा पड़ता है. इसका सबसे बड़ा खतरा हार्ट की सेहत पर देखने को मिलता है. इसकी वजह से हार्ट अटैक  के साथ कई जानलेवा स्थिति बन सकती है. कई अध्ययनों में पाया गया है कि हाई ब्लड प्रेशर किडनी को नुकसान पहुंचा सकता है.

 

मोटापे से हार्ट डिजीज का खतरा

अगर ब्लड प्रेशर बढ़ा रहता है तो हार्ट को सबसे ज्यादा नुकसान रहता है. इससे हार्ट अटैक, हार्ट फेलियर, एनजाइना और असामान्य हार्ट रेट बढ़ सकता है. ऐसे लोग जिन्हें पहले से ही हार्ट की समस्याएं हैं और उनका ब्लड प्रेशर कंट्रोल में नहीं रहता है, उनमें हार्ट अटैक और स्ट्रोक जानलेवा भी हो सकता है. 

 

मोटापा बढ़ा सकता है डायबिटीज का रिस्क

हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, ज्यादा वजन आपको डायबिटीज का मरीज बना सकता है. ब्लड ग्लूकोज का लेवल ज्यादा होने पर टाइप-2 डायबिटीज होता है. इसकी चपेट में आने वाले हर 10 में से करीब 9 लोगों में ओवरवेट की समस्या देखी गई है. समय के साथ हाई ब्लड शुगर बढ़ता है, जो हार्ट डिजीज, स्ट्रोक, किडनी की बीमारी, आंखों की समस्याएं, तंत्रिकाओं के डिसऑर्डर को बढ़ाता है.

 

मोटापा से लिवर को नुकसान

मोटापा बढ़ने से लिवर की सेहत को भी नुकसान पहुंच सकता है. ज्यादा वजन फैटी लिवर का रिस्क बढ़ा देता है. ऐसे स्थिति में लिवर में फैट बढ़ जाता है, जिससे लिवर डैमेज, लिवर सिरोसिस और यहां तक की लिवर फेल भी हो सकता है. शोधकर्ताओं का कहना है कि दुनियाभर में तेजी से बढ़ रहा नॉन-अल्कोहलिक फैटी लिवर डिजीज (NAFLD) के कारणों में से एक मोटापा भी है.


Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.


ये भी पढ़ें: Arvind kejriwal: तिहाड़ में अपने साथ टॉफी रखते हैं अरविंद केजरीवाल, जानें क्या है इसके पीछे कारण