Liver Failure Causes: लीवर फेलियर की वजह से मलयालम एक्ट्रेस, कॉमेडियन और टीवी होस्ट सुबी सुरेश की मौत (Subi Suresh Death) हो गई. महज 41 साल की उम्र में उन्होंने 22 फरवरी को इस दुनिया को छोड़ दिया. आज की लाइफस्टाइल ऐसी हो गई है कि आम आदमी हो या सेलिब्रिटी हर कोई किसी न किसी बीमारी से जूझ रहा है. इन बीमारियों में लीवर डिजीज, हार्ट डिजीज, किडनी डिजीज, डायबिटीज जैसी बीमारियां हैं. जिस लीवर की बीमारी (Liver Disease) से सुबी सुरेश की मौत हुई है, वह कई तरह की होती है. आइए जानते हैं...

 

युवाओं को अपना शिकार बना रही लीवर की बीमारी

आज लीवर की बीमारी युवाओं के लिए भी जानलेवा बनी हुई है. इसकी शुरुआत हेपेटाइटिस या फैटी लीवर से होती है. धीरे-धीरे यह बीमारी लीवर को सड़ाने लगती है और फिर सिरोसिस का कारण बन जाती हैं. लीवर डिजीज में सबसे कॉमन है हेपेटाइटिस, लीवर सिरोसिस और लीवर कैंसर. 

 

क्यों होती है लीवर की बीमारी

हेपेटाइटिस 

हेल्थ एक्सपर्ट के मुताबिक, लीवर में बनने वाले तीव्र हेपेटाइटिस मौत का कारण होता है. इनमें हेपेटाइटिस A, B, C, D, N, E हो सकते हैं. ज्यादा सराब पीने के कारण ये हेपेटाइटिस पेट में होते हैं और फिर लीवर की बीमारी बन जाते हैं.

 

लीवर सिरोसिस

हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, शराब का ज्यादा सेवन, लीवर में फैट जमा होना और लंबे समय तक हेपेटाइटिस बी और सी लिवर सिरोसिस का प्रमुख कारण है। लीवर सिरोसिस जानलेवा भी होता है. 

 

लीवर कैंसर

सिरोसिस के साथ-साथ ही नॉन-सिरोथिक लीवर, लीवर कैंसर का कारण बनता है. लीवर कैंसर को हेपेटिक कैंसर भी कहते हैं. यह एक ऐसा कैंसर होता है जो लीवर में शुरू होता है और धीरे-धीरे लीवर कोशिकाओं को नष्ट कर देता है. जिससे वे काम नहीं कर पाते हैं. लीवर कैंसर दो तरह के होते हैं. प्राथमिक लीवर कैंसर जो लीवर की कोशिकाओं में शुरू होता है और कांसर जो किसी और अंग से शुरू होता है और लीवर तक पहुंच जाता है, जिसे लीवर मेटास्टेसिस या द्वितीयक लीवर कैंसर कहते हैं.

 

लिवर कैंसर के कारण

मोटापा, डायबिटीज या हाई कोलेस्ट्रॉल

मोटापा, डायबिटीज या हाई कोलेस्ट्रॉल भी लीवर की बीमारी को न्यौता देता है. इनकी वजह से लीवर सिरोसिस या लीवर कैंसर हो सकता है. इससे बचने के लिए लीवर ट्रांसप्लांट की आवश्यकता होती  है. 40 की उम्र वालों में इस बीमारी का खतरा ज्यादा रहता है.

 

शराब का सेवन

शराब ज्यादा पीने से फैटी लिवर की समस्या हो सकती है. इसकी वजह से अल्कोहलिक हेपेटाइटिस हो सकता है. यही बाद में सिरोसिस का कारण बनता है. अगर शुरुआत में इसके संकेतों को न पहचाना जाए तो यह लीवर को डैमेज कर देता है. शराब बंद कर लीवर को बचाया जा सकता है.

 

नुकसानदायक सप्लीमेंट्स लेना

अगर आप अपनी बॉडी के लिए कोई खास तरह का सप्लीमेंट्स ले रहे हैं तो इससे बचना चाहिए. क्योंकि जरूरी नहीं ही हर तरह का सप्लीमेंट्स आपकी सेहत के लिए सही हो. कुछ हर्बल सप्लीमेंट और स्टेरॉयड लीवर को नुकसान पहुंचा सकते हैं. ये लीवर डैमेज होने का कारण बन सकते हैं. इसलिए सप्लीमेंट और स्टेरॉयड लेने से पहले डॉक्टर से सलाह लेना न भूलें.

 

इस तरह की चीजें खाने से

कुछ केमिकल्स और टॉक्सिन चीजों का इस्तेमाल करना लीवर के लिए खतरनाक होता है. हैवी मेटल, पीसीबी और ऑर्गेनोक्लोरीन कीटनाशकों की वजह से भी लीवर को नुकसान पहुंच सकता है.

 

फैमिली हिस्ट्री

अगर आपकी फैमिली में कभी किसी भी मेंबर को लीवर की बीमारी रही है तो आपमें भी यह बीमारी हो सकती है. इसलिए फैमिली हिस्ट्री इस तरह होने पर खुद की सेहत पर ज्यादा से ज्यादा ध्यान देना चाहिए. लाइफस्टाइल और खानपान को सही रखना चाहिए.

 

यह भी पढ़ें