हमारे चेहरे की सुंदरता को बनाए रखने के लिए हम सभी तरीके की चीज़ें आजमातें हैं. बाज़ार में मिल रहें प्रोडक्ट्स में केमिकल्स पाया जाता है जो की हमारी त्वचा को नुकसान भी पहुंचा सकता है. ऐसे में घरेलू चीज़ों का इस्तेमाल करके बनाये जाने वाले प्रोडक्ट्स हमारे लिए काफी अच्छे होते हैं, क्योंकि इनमे किसी भी तरह की कोई मिलावट नहीं होती. स्किन केयर रूटीन में सीरम का इस्तेमाल करना बहुत जरुरी होता है. यह न सिर्फ आपकी स्किन को मॉइस्चराइज करता है बल्कि हाइड्रेट भी करता है. सीरम बनाने में विटामिन ई का इस्तेमाल करना आपके लिए फायदेमंद हो सकता है, क्योंकि विटामिन ई में  एंटी ऑक्सीडेंट गुण होते हैं, जोकि आपकी त्वचा को ज्यादा समय तक जवान रखने में मदद करता है. ऐसे में हम यहां आपको बताएंगे कि घर पर किस तरह से सीरम बना सकते हैं.


विटामिन ई और एलोवेरा जेल से बनाए सिरम -


अगर गर्मी के मौसम में आप सीरम तैयार कर रहे हैं तो इसे घर पर ही आसानी से बनाया जा सकता है. एलोवेरा जेल के कूलिंग इफेक्ट आपकी स्किन को ठंडक देता है. दो-तीन विटामिन ई कैप्सूल ले, आधा से एक चम्मच एलोवेरा जेल और एक चम्मच गुलाब जल लें.


सीरम को बनाने का तरीका-


सीरम बनाने के लिए सबसे पहले एक बाउल में विटामिन ई के कैप्सूल को तोड़ लीजिए. अब इसमें गुलाब जल फ्रैश या पैक्ड एलोवेरा जेल डालिए और इससे अच्छी तरह से मिक्स कर लीजिए. आपका होममेड सीरम बनकर पूरी तरह तैयार है. आप इसे अपने फेस को साफ करने के बाद स्किन पर अप्लाई कर ले. करीबन 15 से 20 मिनट के लिए ऐसे ही चेहरे पर छोड़ दीजिए. पानी की मदद से अपना चेहरा धो लें.


विटामिन सी और विटामिन ई की मदद से बनाए सीरम -


आप इस फिल्म को विटामिन सी और विटामिन ई की सहायता से बना सकते हैं. आप इसके लिए विटामिन सी की दो टेबलेट, एक बड़ा चम्मच ग्लिसरीन, दो बड़े चम्मच गुलाबजल, एक विटामिन ई का कैप्सूल, एक बड़ा चम्मच एलोवेरा जेल और ड्रॉपर के साथ कांच की बोतल ले लें.


सीरम को बनाने का तरीका-


सीरम  को बनाने के लिए सबसे पहले एक बाउल में गुलाब जल और एलोवेरा जेल को डाल लीजिए. जैसे ही सामग्री अच्छी तरह मिक्स हो जाए तो विटामिन सी टेबलेट को क्रश करते हुए इस में मिला लें. अब विटामिन ई कैप्सूल को काटकर इसमें मिक्स कर दें. साथ ही इसमें ग्लिसरीन भी डालकर मिक्स कर दीजिए.  जैसे ही सामग्री अच्छी तरीके से खुल जाए तो अच्छी तरह मिला लें.  इसके बाद सीरम को एक साथ कंटेनर में डालें. इससे एक दिन के लिए फ्रिज में रख दें. आपका सीरम बन के पूरी तरह तैयार है. अब रात को सोने से पहले अपनी स्किन को साफ करें और इसे अपने चेहरे पर अप्लाई कर दें. अब इससे बेहद हल्के हाथों से मसाज करें. सीरम को ज्यादा रगड़े नहीं और उसे अपनी त्वचा में  अब्सॉर्ब  होने दें.


विटामिन ई और डिस्टिल्ड वाटर से बनाए सीरम-


सीरम  को तैयार करने के लिए आपको आवश्यकता है एक बड़ा चम्मच विटामिन ई तेल , एक बड़ा चम्मच डिस्टिल्ड वाटर, एक चम्मच एलोवेरा जेल की.


सीरम बनाने का तरीका-


सबसे पहले एक बाउल में एलोवेरा जेल और विटामिन ई ऑयल को डालकर अच्छी तरीके से मिक्स कर लें. इसमें थोड़ा-थोड़ा करके डिस्टिल्ड वॉटर को डालें और इसकी कंसिस्टेंसी को बनाएं. अब इसे एक खाली बोतल में डाल लें और तैयार है आपका सीरम. आप अपने फेस को साफ करके सीरम को अप्लाई करें और हल्के हल्के मसाज करें.


ये भी पढ़ें


Health Care Tips: नाख़ून बताते हैं आपकी सेहत के राज, जानें


Summer Drinks: व्रत में होने वाली डिहाइड्रेशन की कमी को इस तरह करें दूर, पियें ये ड्रिंक्स




Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.