Omicron Variant Alert: देश में कोरोना संक्रमण तेजी से लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है. वहीं कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन ओमिक्रोन को लेकर दहशत का माहौल है. ओमिक्रोन मरीजों की संख्या भारत में तेजी से बढ़ रही है. वहीं ऐसे में घर से बाहर जाना भी नुकसानदायक साबित हो सकता है. ऐसे में अगर आप कोरोना काल में घर का जरूरी सामान खरीदने के लिए मॉल जा रहे हैं तो कुछ खास बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है. इन बातों का ध्यान रखकर आप खुद के साथ दूसरो कों भी संक्रमित होने से बचा सकते हैं. ऐसे में हम यहां आपको बताएंगे कि आपको मॉल जाने से पहले किन बातों को ध्यान में रखना चाहिए.


डबल मास्क (Double Mask)और ग्लव्स (Gloves) पहनें- कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए हर व्यक्ति को डबल मास्क और गलव्स जरूर पहनने चाहिए. इसलिए जब भी मॉल जाएं तो डबल मास्क और ग्लव्स पहनना न भूलें. साथ ही इस्तेमाल किए मास्क और ग्लव्स को कूड़ेदान में फेंकना बिल्कुल न भूलें.


सैनिटाइजर (Sanitizer) का करें इस्तेमाल- मॉल जाते समय साथ में सैनिटाइजर लेकर जाना न भूलें. वैसे तो हर स्टोर में सैनिटाइजिंग स्प्रे रखा होता है मगर फिर भी अपने साथ सैनिटाइजर जरूर लेकर जाएं. मॉल में कुछ भी  छूने से पहले और बाद में हाथों को सैनिटाइज जरूर करें.


पर्सनल शॉपिंग बैग साथ लेकर जाएं- कोरोना ऐसा संक्रमण है जो छूने से फैलता है इसलिए मॉल में अपना शॉपिंगबैग साथ लेकर जाएं. ऐसा करने से प इस जानलेवा संक्रमण से बचे रहेंगे. साथ ही मॉल ले आने के बाद शॉपिंग बैग को धोकर सैनिटाइज जरूर कर लें.


आरोग्य सेतु ऐप (Arogya Setu App) का इस्तेमाल करें- कोरोना काल में आरोग्य सेतु ऐप का इस्तेमाल जरूरी है. इस कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखकर ही बनाया गया है. इस ऐप के जरिए आप आस-पास के संक्रित लोगों की जानकारी ले सकते हो.


Health Tips: Covid-19 से बचने के लिए Immunity को करें मजबूत, इस डाइट ट्रिक्स को करें फॉलो


Health Tips: जरूरत से ज्यादा Garlic का सेवन करने से सेहत को हो सकते हैं ये नुकसान, जानें


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.