Bath In Cold Weather: अगर ठंड के मौसम में नहाने का मन नहीं करता या आप रोज-रोज नहीं नहा रहे हैं तो यह खबर आपके लिए ही है. मौसम चाहे कोई भी हो हम रोजाना नहाने हैं, क्योंकि हमें बचपन से यही बताया गया है कि रोज नहाना एक अच्छी आदत (Bath Habits ) है और इससे हम तरोताजा रहते हैं. इसके अलावा नहाने के और भी कई फायदे गिनाए जाते हैं. हालांकि, यही सच भी है कि नहाने से हम जो फ्रेशनेस फील करते हैं, वो बात किसी और चीज में कहां होती है. लेकिन साइंस का इस बारे में कुछ और ही मानना है. जानें क्यों साइंस रोजाना नहाने की इस आदत को नहीं मानता अच्छा...

 

त्वचा में खुद को साफ रखते की है क्षमता

विज्ञान कहता है कि रोज नहाते से हमारी प्रतिरोधक क्षमता कम हो रही हैं. वहीं, दुनियाभर के स्किन स्पेशलिस्ट का कहना है कि ठंड में रोज नहीं नहाना अच्छा है, इससे  हमारी त्वचा सुरक्षित रहेगी. कई स्टडीज में सामने आया है कि स्किन में खुद को साफ करने की बेहतर क्षमता होती है. अगर आप रोज पसीना नहीं बहाते, धूल-मिट्टी में नहीं रहते तो हर दिन नहाना जरूरी नहीं है.

 

गरम पानी से नहाने के हैं नुकसान

सर्दियों में गरम पानी से देर तक नहाने से ज्यादा नुकसान हो सकता है. क्योंकि इससे बॉडी का नेचुरल ऑयल निकल जाता है और स्किन ड्राई होती है. नेचुरल ऑयल बॉडी के लिए बहुत जरूरी है. ये प्रतिरोधक की तरह भी काम करता है, वहीं बॉडी को मॉइश्चराइज्ड भी रखता है. इसलिए सर्दियों में हफ्ते में दो या तीन दिन ही नहाना चाहिए.

 

नाखूनों के लिए है हार्मफुल

रोज गरम पानी से नहाना नाखूनों के लिए भी हानिकारक माना गया है. क्योंकि वक्त नाखून पानी सोखते हैं. फिर सॉफ्ट होकर टूट जाते हैं. वहीं, नेचुरल ऑयल निकलने से ये रूखे और कमजोर होने लगते हैं. गर्म पानी से उनकी कुदरती चमक और चिकनाई कम हो सकती है.

 

स्किन इंफेक्शन का खतरा

कोलंबिया यूनिवर्सिटी की संक्रामक रोग विशेषज्ञ के मुताबिक, "रोजाना नहाने से स्‍किन रूखी और कमजोर होती है. इससे इंफेक्शन का खतरा तेजी से बढ़ता है. इसलिए रोज नहीं नहाना चाहिए."

 

क्या रोज नहाना इसलिए भी है जरूरी?

नहाने की आदत इंसान के मूड, तापमान, जलवायु और सामाजिक दवाब पर ज्यादा निर्भर करती है. हमारे देश में धार्मिक कारणों से नहाना बहुत जरूरी माना जाता है. इसके अलावा एक यहां पानी की कोई कमी नहीं है. हालांकि, भारत में कई बार सामाजिक दवाब के चलते भी नहाना जरूरी हो जाता है. 

 

नहाने में भारत के लोग सबसे आगे 

हाल ही में हुए एक सर्वे के मुताबिक नहाने के मामले में दुनियाभर में भारत, जापान और इंडोनेशिया के लोग बहुत आगे हैं. कई रिसर्च में यह निकलकर सामने आया है कि रोज नहाना न सिर्फ पानी की बर्बादी करना है, बल्कि शारीरिक और मानसिक सेहत के लिए भी नुकसानदेह है.

 

ये भी पढ़ें