Heart Attack: बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) अपनी फिटनेस को लेकर जानी जाती हैं. लेकिन हाल ही में उन्हें दिल का दौरा पड़ा था. बीते गुरुवार को एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर खुद ही इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें मेजर हार्ट अटैक आया था. कि क्या बदलती लाइफस्टाइल के बीच अब हार्ट अटैक (Heart Attack) भी सामान्य हो गया है. सुष्समिता सेन को आया मैसिव हार्ट अटैक (Massive Heart Attack), माइल्ड हार्ट अटैक (Mild Heart Attack) से कितना अलग है और दोनों में ज्यादा खतरनाक कौन है. आइए जानते हैं क्या कहना है हेल्थ एक्सपर्ट का..

मेजर हार्ट अटैक


हमारे शरीर की धमनियों का काम हार्ट की अलग-अलग मांसपेशियों तक खून पहुंचाने का है. जब धमनियों में किसी कारण से ब्लड फ्लो में रुकावट आती है तो दिल की उन मांसपेशियों को पंप करने के लिए खून नहीं मिल पाता है. इस वजह से मांसपेशियां डैमेज होने लगती है. ऐसी स्थिति में धमनियां पूरी तरह से ब्लॉक भी हो सकती हैं. इस स्थिति को मेजर हार्ट अटैक (Major Heart Attack) कहा जाता है. इसमें मरीज की जान भी जा सकती है. हेल्थ एक्सपर्ट के मुताबिक, हार्ट पंपिंग रेट अगर 45 प्रतिशत से ऊपर है, तो इसे माइल्ड हार्ट अटैक माना जाता है. वहीं, अगर यह 45% से कम है तो मेजर हार्ट अटैक होता है.

माइल्ड हार्ट अटैक


माइल्ड हार्ट अटैक, जिसे हम माइनर हार्ट अटैक नाम से भी जानते हैं, उसे मेडिकल टर्म में non-st एलिवेशन मायोकार्डिया इंफार्क्शन (NSTEMI) कहते हैं. इसमें हार्ट की कोरोनरी धमनियों में से किसी एक में थोड़ा रुकावट का कारण बन सकता है. इस वजह से हार्ट में ब्लड का प्रभाव कम होता है और हार्ट को नुकसान पहुंच सकता है. यह पूरी बॉडी में ब्लड पंपिंग को बाधित कर सकता है. माइल्ड अटैक में दिल का छोटा सा हिस्सा ही प्रभावित होता है, जिससे दिल को स्थायी तौर पर नुकसान नहीं पहुंचता है. हालांकि हार्ट अटैक छोटा हो या बड़ा गंभीर हो सकता है.

हार्ट अटैक क्यों आता है



  • स्मोकिंग

  • शराब का सेवन

  • मोटापा

  • डायबिटीज

  • बढ़ती उम्र

  • किडनी में परेशानी

  • हाई ब्लड प्रेशर

  • हाई कोलेस्ट्रॉल

  • सैचुरेटेड और ट्रांस फैट युक्त आहार 


यह भी पढ़ें