नई दिल्ली: आमतौर पर हम कभी खाने के साथ सलाद खाते हैं लेकिन रोजाना नहीं खा पाते. कई बार तो हफ्ते गुजर जाते हैं और हम सलाद नहीं खा पाते. लेकिन आप सलाद खाने के फायदे जान जाएंगे तो रोजाना सलाद खाएंगे.




  • सलाद में एंजाइम्स होते हैं जो हाजमा ठीक करते हैं. खाने को पकाने से एंजाइम्स नष्ट हो जाते हैं क्योंकि 37 डिग्री पर कोई भी एंजाइम बच नहीं पाते. इसलिए फल और सलाद में ही ये एंजाइम्स बरकरार रहते हैं. ऐसे में हर मील के साथ सलाद जरूर खाएं. कम से कम सप्ताह में तीन बार सलाद जरूर खाएं.

  • जैसे आप बॉडी की एक्सरसाइज करते हैं वैसे ही सलाद खाने से मसूड़े और दांतों की एक्सरसाइज होती हैं जिससे ये स्वस्थ रहते हैं. जो लोग बिल्कुल भी सलाद नहीं खाते हैं उनके गम्स बिल्कुल भी मजबूत नहीं होते हैं.

  • सलाद में भरपूर मात्रा में फाइबर होता है. जब हम सलाद खाते हैं तो प्राकृतिक रूप से फाइबर खाते हैं जिससे शरीर में फाइबर की कमी नहीं होती.

  • पाचन तंत्र के लिए भी सलाद बहुत अच्छा होता है.

  • इसके अलावा वजन कम करना हो तो भी सलाद खाना चाहिए. यदि आप काफी समय से हेल्दी डायट प्लान कर रहे हैं तो खाने से पहले सलाद खाएं इससे आप खुद ही फूड कम खाएंगे.

  • जो लोग नॉनवेज खाते हैं उनके लिए सलाद बहुत फायदेमंद हैं. दरअसल, नॉनवेज में बिल्कुल भी फाइबर नहीं होता और साथ ही नॉनवेज से एसिडिटी होती हैं. ऐसे में नॉनवेज डायट को संतुलित करने के लिए भी सलाद खाना चाहिए.

  • सलाद में कैल्शियम, मिनरल्स जैसी चीजें भी पाईं जाती हैं जो शरीर के लिए बहुत जरूरी हैं. रोजाना सलाद खाने से आप हेल्दी और फिट रहेंगे.


ये रिसर्च के दावे पर हैं. ABP न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता. आप किसी भी सुझाव पर अमल या इलाज शुरू करने से पहले अपने एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले लें.