Han, Foot Mouth Recovery Signs In Kids: इस साल सभी बच्चों के स्कूल खुल गए हैं. ऐसे में स्कूल जाने वाले बच्चों का सबसे ज्यादा एक्पोजर बढ़ रहा है. 5 साल तक के बच्चे काफी तेजी से बीमार पड़ रहे हैं. एक ओर कोरोना का खतरा है तो वहीं दूसरी ओर बच्चों को एक नया वायरस संक्रमित कर रहा है. इसमें बच्चों के हाथ, पैर और मुंह पर लक्षण दिखते हैं. इसे हाथ, पैर और मुंह की बीमारी (HFMD) कहा जा रहा है. राजधानी दिल्ली और उससे जुड़े इलाकों में इसके केस तेजी से बढ़ रहे हैं. स्कूल जाने वाले बच्चों में खासतौर से ये बीमारी फैल रही है. इसे देखते हुए दिल्ली के कुछ स्कूलों में एडवाइजरी भी जारी की कई है. 


क्या है हाथ, पैर और मुंह की ये बीमारी और इसके लक्षण?
इस बीमारी का खतरा 5 साल से कम उम्र के बच्चों को ज्यादा है. इसमें बच्चे को बुखार आता है और मुंह में छाले होने लगते हैं. बुखार आने के साथ ही बच्चे के हाथ, पैर और मुंह पर चकत्ते या दाने होने लगते हैं. इसमें बच्चों के शरीर के ज्वाइंट्स, हथेली और तलवों में दाने हो सकते हैं.


दिल्ली के स्कूलों में जारी की गई एडवाइजरी
दिल्ली के जूनियर स्कूलों में इस बीमारी को लेकर एडवाइजरी जारी की गई है, जिसमें कहा गया है कि,
1- इस बीमारी का खतरा 5 साल से कम उम्र के बच्चों को ज्यादा है, लेकिन बड़े बच्चों में भी ये संक्रमण फैल सकता है. 
2- ऐसे में माता पिता को सलाह की गई है कि बच्चे के बीमार होने पर उसे स्कूल न भेजें और उसकी जांच करवाएं. 
3- अगर बच्चा एचएफएमडी से संक्रमित है तो स्कूल को इसकी जानकारी दें. 
4- जब तक बच्चा पूरी तरह से ठीक न हो जाए उसे स्कूल न भेजें. 
5- इस बीमारी को ठीक होने में 7 से 10 दिन का समय लग सकता है. फिलहाल इस बीमारी का कोई टीका मौजूद नहीं है. 


कैसे फैलती है हाथ, पैर और मुंह की बीमारी



  • खांसने और छींकने से फैलती है.

  • छालों से निकलने वाले तरल पदार्थ से फैलती है.

  • संक्रमित बच्चे की लार से फैलती है.

  • नाक या फेफड़ों से निकलने वाली बलगम से फैलती है.

  • जिनकी इम्यूनिटी जमजोर होती है उन्हें प्रभावित करती है.


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें: White spots on nails: नाखून में सफेद निशान दिखते हैं तो आपको हो सकती है ये बीमारी


ये भी पढ़ें: Parenting Tips :इंटरनेट और डिजिटल जमाने में बदल गई पेरेंटिंग, बच्चों की अच्छी परवरिश के लिए इन बातों का रखें ध्यान