Hair Care Natural Masks :  काले घने और लंबे बाल हर किसी की ख्वाहिश होते हैं लेकिन इसे पूरा करने के लिए बालों का भरपूर ख्याल रखना पड़ता है. खासतौर पर सर्दी के मौसम में तो बाल झड़ना, टूटना, पतला होना और बालों का ड्राई होना एक आम समस्या बन जाती है. ऐसे में हेयर थिनिंग एक ऐसी समस्या है जिसमें बाल दोबारा ग्रो नहीं करते और ये हमारे स्कैल्प को खाली कर देते हैं. यह समस्या स्टाइलिंग टूल्स का बहुत ज्यादा इस्तेमाल करने से होती है. अगर आप भी इसी समस्या से जूझ रही हैं तो चिंता मत कीजिए. आज हम आपको कुछ हेयर मास्क बताने जा रहे हैं जिन्हें आप घर पर तैयार कर सकते हैं. यह मास्क आपके बालों को फिर से चमकदार और सिल्की बना देंगे.
 
गुड़हल के फूल के साथ मिलाएं प्याज़ का रस 
प्याज का रस बालों को सल्फर प्रदान करता है जो बालों को मजबूत बनाता है और झड़ने से भी बचाता है. वहीं गुड़हल का फूल स्कैल्प की ड्रायनेस को दूर करता है और बालों को ग्रो करने में मदद करता हैं.
 
मास्क बनाने के लिए जरूरी सामग्री
  • गुड़हल के फूल- 1 कप
  • प्याज का रस - 1/2 कप
  • नारियल का तेल - 1 बड़ा चम्मच 
ऐसे बनाएं मास्क 
सबसे पहले गुड़हल के फूलों को सुखाकर उनका पाउडर पीस लें. एक कटोरी लें और उसमें पाउडर और प्याज का रस मिलाएं साथ में नारियल का तेल भी मिला दें. एक पेस्ट बनकर तैयार हो जाएगा. इस पेस्ट को अपने बालों में लगा लें और 1 घंटे बाद शैंपू से धो लें. हफ्ते में 2 बार लगाएं आपको जल्द ही परिणाम देखने को मिलेगा.
 
करी पत्ता और कलौंजी का हेयर मास्क 
करी पत्ता और कलौंजी में पोषक तत्व पाए जाते हैं जो बालों की ग्रोथ में मदद करते हैं यह बालों को चमकदार और  सिल्की बनाते हैं. इनका मास्क बालों के लिए बहुत कारगर होता है.
 
मास्क बनाने की जरूरी सामग्री
  • करी पत्ता -1 कप
  • कलौंजी -1/2 कप
  • एलोवेरा- 1 चम्मच 
  • कलौंजी का तेल -2 बड़े चम्मच
ऐसे बनाएं मास्क 
करी पत्ता को धो लें और सुखाकर कलौंजी के साथ पाउडर बना ले. कलौंजी का तेल गर्म कर अलग रख दें. जो पाउडर तैयार हुआ था  उसमें एलोवेरा जेल और गर्म तेल को मिला लें और एक मिक्सचर बना लें. इसे 30 मिनट तक ठंडा होने के लिए रख दें. आपका मास्क बन गया है. इसे अपने स्कैल्प और बालों पर लगाकर 45 मिनट तक छोड़ दें. 45 मिनट के बाद शैंपू से धो लें. इस प्रोसेस को हफ्ते में 2 से 3 बार रिपीट करें. जल्द ही आपके बालों की संख्या में अंतर आपको अपने आप दिखने लग जाएगा.
 
ये भी पढ़ें-