Baldness Symptoms: बालों का थोड़ा-बहुत टूटना तो आम है, लेकिन अगर रोजाना ही आपके बाल ज्यादा मात्रा में झड़ रहे हैं तो इसका कारण आपका खानपान भी हो सकता हैं. बालों का झड़ना किसी को अच्छा नही लगता है. आपके बाल हर समय टूट रहे हैं तो इसका मतलब है कि आप गंजेपन की तरफ बढ़ रहे हैं. बच्चे से लेकर युवाओं में गंजेपन की समस्या बहुत ज्यादा बढ़ रही हैं. इस वजह कई बार तो शर्मिंदा भी होना पड़ जाता है. आपको भी इस समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो इस आर्टिकल में बताया गया है कि आखिर गंजेपन की समस्या किस वजह से होती है और आप किस तरीके से घर में इस परेशानी से निजात पा सकते हैं. 


गंजेपन की समस्या में रामबाण इलाज है ये चीजें


नारियल तेल हर किसी के घर में मौजूद होता है बस अगर आप भी गंजेपन की तरफ जा रहे हैं तो थोड़ा सा नारियल तेल गर्म कर लें, इसके बाद तेल को ठंडा करके बालों और स्कैल्प पर अच्छे से मालिश करें. फिर तीन से चार घंटे बाद हेयर वॉश कर लें. नारियल तेल से बालों के रोम छिद्र मजबूत होते हैं साथ ही इससे बालों को बढ़ने में भी मदद मिलती हैं. इसके अलावा शरीर में कभी भी पानी की कमी ना होने दें, खुद को हमेशा हाइड्रेट रखें. गंजेपन से छुटकारा पाने के लिए फिटकरी भी रामबाण इलाज हैं. इसके लिए फिटकरी पाउडर को अपने कंडीशनर में मिलाकर लगाएं और बालों को वॉश कर लें.


इस वजह से झड़ते हैं आपके बाल


समय से हेयर वॉश करते हैं या फिर अच्छा खाते हैं फिर भी बाल झड़ रहे हैं तो इसका सबसे बड़ा कारण हो सकता है शरीर में पोषण की कमी होना या फिर मानसिक रुप से परेशान होना. गंजेपन का शुरुआती लक्षण यह होता है कि आपके बाल सिर के बीच से झड़ना शुरू हो जाते हैं. साथ ही फ्रंट से बालों का झड़ना या साइड से बालों का झड़ना हो सकता है. इसीलिए कोशिश करें कि खूब पानी पिएं और खुद को तनाव से दूर रखें. 


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, एबीपी न्यूज़ इनकी पुष्टि नहीं करता है. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.


यह भी पढ़ें- Weight Loss Tips: सुबह या शाम? किस वक्त रनिंग करके आप जल्दी वजन कम कर सकते हैं