Growth Hormone Deficiency: Bigg Boss Fame Abdu Rozik आज भारत में किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. रियलिटी टीवी शो बिग बॉस 16 में भाग लेने वाले तजाकिस्तान के सिंगर छोटे कद के कारण भी अधिक प्रसिद्ध हैं. अब्दु 19 साल के हैं, लेकिन ग्रोथ हॉर्माेन की कमी के कारण वह बिल्कुल बच्चे जैसा दिखते हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, अब्दु भी पांच साल की उम्र में रिकेट्स से पीड़ित थे. उसके बाद उनकी हाइट बढ़ना बंद हो गई थी. इलाज महंगा होने के कारण परिवार खर्चा वहन नहीं कर सका. अब्दु रोजिक ने लंबाई को लेकर एक नई अपडेट दी है. 


मेरी हाइट बढ़ रही हैः अब्दु रोजिक


अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अब्दु ने प्रशंसकों के साथ खुशखबरी साझा की. उन्होंने हाल ही में तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा कि क्या आप अंतर देख सकते हैं?? डॉक्टरों ने बताया कि मैं नहीं बढ़ूंगा और मेरे पास 0 प्रतिशत ग्रोथ हार्माेन है. एक चमत्कार, आप सभी के प्यार, समर्थन और प्रार्थनाओं के साथ मैं बढ़ रहा हूं. उनकी इस पोस्ट पर उनके फैंस ने भी प्यार भरी प्रतिक्रियाएं दी हैं. आइए जानने की कोशिश करते हैं किसी व्यक्ति की हाइट क्यों नहीं बढ़ पाती है या ये कहें, हाइट किस वजह से बढ़ती है?


जीएचडी को कहते बौनापन


वृद्धि हार्माेन की कमी को जीएचडी कहा जाता है. ये बौनापन या पिट्यूटरी बौनापन भी कहा जाता है. बॉडी में पर्याप्त मात्रा में वृद्धि हार्माेन की कमी के कारण ऐसा होता है. जीएचडी जन्म के समय उपस्थित हो सकता है या बाद में भी विकसित हो सकता है.


इलाज से दूर हो सकता है बौनापन


जिन बच्चों में इस तरह की परेशानी का पता पहले चल जाता है. ऐसे बच्चे जल्दी इलाज मिलने पर बहुत अच्छी तरह से ठीक हो जाते हैं. जॉन हॉपकिंस मेडिसिन के अनुसार, कुछ मामलों में उपचार में बाल चिकित्सा एंडोक्रिनोलॉजिस्ट की देखरेख में सिंथेटिक ग्रोथ हार्माेन का उपयोग किया जाता है. यदि इलाज बीच में छोड़ दिया जाता है तो इससे बौनापन की समस्या पैदा हो सकती है. 


इस वजह से होती है परेशानी


ग्रोथ हार्माेन की कमी तब हो सकती है जब पिट्यूटरी ग्रंथि बहुत कम ग्रोथ हार्माेन बनाती है. यह जेनेटिक डिसआर्डर, ब्रेन में गंभीर चोट लगने या पिट्यूटरी ग्रंथि के बिना पैदा होने के कारण भी हो सकता है. कभी-कभी, जीएचडी अन्य हार्माेन के निम्न स्तर से जुड़ा हो सकता है. कुछ मामलों में बौनेपन की क्यों हुआ? इसकी जानकारी नहीं हो पाती है.
हालांकि अब्दु रोजिक ने हाइट बढ़ने की बात कही है तो संभावना है कि उनकी बॉडी में ग्रोथ हार्माेन विकसित हुए हों. हालांकि ये क्लीनकली जांच का विषय है. 


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.


ये भी पढ़ें: Earthen Pots: मिट्टी के बर्तनों में खाना बनाने के हैं कई फायदे, मगर इन 4 बातों का ध्यान रखना भी है जरूरी