एरिजोना यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने कहा है कि हरी रोशनी में बैठने से माइग्रेन की तीव्रता में कमी होती है. उन्होंने इंसानों पर शोध के बाद नतीजा निकाला है. गौरतलब है कि तीन साल पहले उन्होंने चूहों पर शुरुआती अध्ययन किया था. जिसके बाद उन्होंने परीक्षण को एक बार फिर इंसानों पर दोहराया.
हरी रोशनी से माइग्रेन में कमी का पता चला
माइग्रेन रिसर्च फाउंडेशन के मुताबिक, माइग्रेन तीसरी सबसे ज्यादा पाई जानेवाली दुनिया में बीमारी है. बीमारी से 39 मिलियन लोग अमेरिका में पीड़ित हैं. शोधकर्ता डॉक्टर मोहम्मद इब्राहिम और उनके साथियों ने 29 माइग्रेन के मरीजों पर हरी रोशनी से इलाज का तरीका दस हफ्ते तक इस्तेमाल किया. सभी मरीजों पर प्रचलित माइग्रेन के इलाज का असर नहीं हो रहा था. परीक्षण शुरू होने से पहले दस हफ्ते तक उन्हें रोजाना दो घंटे तक सफेद रोशनी में बिठाया गया. उसके बाद दो हफ्ते का अंतराल दिया गया और फिर प्रयोग शुरू किए गए. इस दौरान उन्हें रोजाना एक से दो हफ्ते तक हरी रोशनी में बिठाया गया. दोनों परीक्षणों में सफेद और हरी एलईडी इस्तेमाल की गई.
तमाम वॉलेंटियर से सवालनामे भी भरवाए जाते रहे ताकि उनमें माइग्रेन से जुड़ी समस्या का पता चलता रहे. इसके अलावा वॉलेंटियर को इजाजत दी गई कि उन्हें अपने डॉक्टरों के मशविरे पर इलाज भी जारी रखना चाहिए. अगर कोई नई दवा या नया तरीका सुझाया जाए तो उसका भी इस्तेमाल करते रहें. अध्ययन के अंत में जब जानकारियों और डेटा का परीक्षण किया गया तो पता चला कि मरीजों में माइग्रेन के कारण तीव्र दर्द में 60 फीसद तक की कमी हुई. माइग्रेन में दर्द की तीव्रता भी 40 फीसद तक रह गई थी जबकि दर्द का समय भी कम पाया गया.
एरिजोना यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने इंसानों पर किया शोध
उन्होंने बताया कि हरी रोशनी में बैठने की वजह से उन मरीजों में सोने, जागने, रोजाना काम करने की स्थिति भी बेहतर हो गई क्योंकि उन्हें सिर के दर्द का सामना कम करना पड़ा. खास बात ये नोट की गई कि हरी रोशनी से इलाज के कोई साइड इफेक्ट्स सामने नहीं आए. हालांकि डॉक्टर इब्राहिम ने सावधान किया कि नतीजे के बावजूद ये शोध शुरुआती स्तर का है. जिसे खास माहौल में अंजाम दिया गया. फिलहाल अभी और शोध करने की जरूरत है जिससे पता चल सके कि हरी रोशनी किस तरह माइग्रेन के दर्द में राहत पहुंचाती है. ये जानने और समझने के बाद भविष्य में माइग्रेन के अलावा अन्य तरह के सिर दर्द के इलाज को भी मुफीद बनाया जा सकेगा.
Health Tips: ग्रेनोला की जादुई खासियत कर देगी आपकी काया पलट
Weight Loss: लगातार बढ़ रहे मोटापे से परेशान हैं तो जानें मोटापा कंट्रोल करने के सबसे आसान तरीके