सन फ्रांस्सिकोः इंटरनेट कंपनी गूगल की मदर कंपनी अल्फाबेट ने अमेरिकी वैज्ञानिकों के साथ मिलकर बीमारी फैलाने वाले मच्छरों की आबादी कम करने की योजना तैयार की है. गूगल की योजना मशीन जनित 2 करोड़ ऐसे मच्छर पैदा करने की है, जो मच्छरों की आबादी बढ़ने से रोकेंगे.


समाचार पत्र 'वाशिंगटन पोस्ट' की रिपोर्ट के मुताबिक, योजना के अनुसार कैलिफोर्निया के फ्रेस्नो काउंटी में लाखों की संख्या में स्टेंड मेल मॉस्कीटो छोड़े जाएंगे. ये मेल मॉस्कीटो जब हवा में मौजूद फीमेल मॉस्कीटो से मेटिंग करेंगे, तो उसके बाद मादा मच्छर जो अंडे देंगी, उनसे बच्चे विकसित नहीं होंगे.


इस परियोजना का नाम डीबग फ्रेस्नो है. इस योजना का परिचालन अल्फाबेट की सहायक कंपनी वेरली कर रही है.


वैज्ञानिकों ने कहा कि इसका मकसद एडीज एजिप्टी मच्छरों की संख्या में कमी लाना है. मच्छरों की यह प्रजाति जीका, डेंगू और चिकुनगुनिया फैलाने के लिए जिम्मेदार होती है.


कंपनी ने फ्रेस्नो काउंटी के करीब स्थित दो इलाकों में 20 सप्ताह में 10 लाख ऐसे स्टेंड मेल मॉस्कीटो को छोड़ने की की योजना बनाई है, जो काटते नहीं.


रिपोर्ट में कहा गया है कि स्टेंतड मेल मॉस्की टो को पैदा करने के लिए उन्हें वोलबचिया बैक्टीरिया से इंफेक्टिड किया जाएगा. वोलबचिया एक तरह का बैक्टीरियम है जो नैचुरली 40 फीसदी कीटों में पाया जाता है.


नोट: ये रिसर्च के दावे पर हैं. ABP न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता. आप किसी भी सुझाव पर अमल या इलाज शुरू करने से पहले अपने डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें.