Benefits Of Ginger Tea: जब भी आप चाय बनाते होंगे उसमें अदरक (Ginger) डालना नहीं भूलते होंगे. या तो फिर अदरक को चाय में स्वाद के लिए डाला जाता है या फिर सिरदर्द के इलाज के लिए. बहुत से लोग अदरक की चाय को पीने के अपने अलग अलग बहाने बताते हैं. स्वाद में लाजवाब अदरक वाली चाय सेहत के लिए कई तरीके से फायदेमंद है. यहां हम आपको अदरक की चाय (Ginger Tea) के फायदों (Benefits) के बारे में बता रहे हैं. आइए जानें अदरक वाली चाय पीने के लाभ.


वैसे तो अदरक भारत का सबसे पुराना मासाला है, जिसे लंबे समय से खांसी, जुकाम और अन्य बीमारियों को ठीक करने के लिए उपयोग में लाया जाता है. इतना ही नहीं अरदरक की चाय की मदद से आपके शरीर में अलग तरह की ताजगी का भी एहसास होता है.


वजन कम करने में करती है मदद
अदरक की चाय के सेवन से आपका वजन भी कंट्रोल में रह सकता है. दरअसल अदरक के सेवन से भूख कम लगती है इसलिए भी यह आपके वेट को कंट्रोल करने में मदद करती है.


डाइजेशन के लिए है अच्छी
अदरक में नेचुरल एंटी ऑक्साइडेंट की तरह काम करता है, जो खाने को डाइजेशन के लिए जरूरी है. यह हमारे शरीर के लिए एंटीसेप्टिक का भी काम करती है.


ब्लड प्रेशर को रखता है कंट्रोल में
अदरक की चाय के सेवन से हाइपरटेंशन का खतरा कम रहता है. साथ ही यह आपके ब्लडप्रेशर को कंट्रोल करने में मदद करती है.


ब्लड सकुर्लेशन को करता है ठीक
अदरक की चाय के सेवन से ब्लड सकुर्लेशन को ठीक रखने में मदद मिलती है. दरअसल इसमें क्रोमियम, मैग्नीशियम और जिंक की अच्छी मात्रा होती है जो ब्लड फ्लो को इंप्रूव करने में मदद करता है. यही कारण है कि इससे ब्लड सकुर्लेशन स्वस्थ रहता है.


सिर दर्द में पहुंचाता है आराम
अदरक की चाय के सेवन से सिरदर्द (Headeche) और बदन दर्द में भी आराम मिलता है. यह बात एक रिपोर्ट में भी साबित हो चुकी है.


(Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.)


ये भी पढ़ें-


Health Benefits Of Black Gram: दिमाग को तेज करने के अलावा वजन को भी करता है कंट्रोल, जानें क्या है ये चीज़


Fitness In Monsoon: मानसून में भी खुद को इन टिप्स की मदद से रख सकते हैं फिट, जानें कैसे