Health Tips for Diabetic Patients: डायबिटीज की बीमारी (Diabetic Patients) ने दुनियाभर के कई लोगों को अपने गिरफ्त में लिया है. इसका सबसे बड़ा कारण है खराब जीवनशैली (Lifestyle) और खानपान की गलत आदतें. पहले यह 45 साल के बाद आमतौर पर होता था लेकिन, आजकल युवा लोग भी इसकी चपेट में आ रहे हैं. यह आमतौर पर देखा गया है कि डायबिटीज के पेशेंट (Diabetic Patients) को मीठा खाने का अक्सर मन रहता है. लेकिन, इससे ब्लड शुगर बढ़ जाने का खतरा रहता है. ऐसे में हम आपको कुछ ऐसे फूड आइटम्स के बारे में बताने वाले हैं जिसे अपनी डाइट में शामिल कर आप अपनी शुगर क्रेविंग (Sugar Craving) को खत्म कर सकते हैं. तो चलिए जानते डायबिटीज के मरीज शुगर की क्रेविंग को शांत करने के लिए क्या खा सकते हैं-


डार्क चॉकलेट का करें सेवन
अगर आप भी डायबिटीज से ग्रसित हैं और आपको मीठा खाने का मन कर रहा तो आप सीमित मात्रा में डार्क चॉकलेट (Dark Chocolate Benefits) का सेवन कर सकते हैं. यह अपनी शुगर क्रेविंग को शांत कर देगा. यह दिल की बीमारियों (Heart Diseases) को भी दूर रखने में मददगार है.  


फलों का करें सेवन
आपको बता दें कि फलों का सेवन स्वास्थ्य के लिए बहुत लाभकारी है. यह आपकी शुगर क्रेविंग को भी शांत करने में मदद करती है. इसमें मौजूद नेचुरल शुगर ब्लड शुगर लेवल को  कंट्रोल कर शरीर को जरूरी मिनरल्स और विटामिन देने में मदद करती है. आप सर्दियों के मौसम में कीवी, अमरूद, सेब, नारंगी और पपीता जैसे फलों का सेवन जरूर करें.


खजूर का करें सेवन
खजूर डायबिटीज के मरीजों की शुगर क्रेविंग को शांत करने में बहुत मददगार होता है. इसमें सीमित मात्रा में नेचुरल शुगर मौजूद होता है. इसमें फाइबर, विटामिन, पोटेशियम और मैग्नीशियम जैसे पोषक तत्व भी भारी मात्रा में पाए जाते हैं. अगर आपको मीठा खाने का बहुत मन है तो आप खजूर का सेवन कर सकती हैं.


ग्रीक योगर्ट का करें सेवन
आपको बता दें कि शुगर पेशेंट के लिए ग्रीक योगर्ट बहुत लाभकारी है. इसका स्वाद आइसक्रीम की तरह होता है. इसमें भारी मात्रा में कैल्शियम पाया जाता है जो हड्डियों को मजबूत करने में मदद करता है. इसके साथ ही यह ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल रखने में मदद करता है.


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.


ये भी पढ़ें-


Health Tips: हाई ब्लड प्रेशर की समस्या से रहते हैं ग्रसित, अर्जुन की छाल का करें सेवन


Health Tips: ठंड के मौसम में होने लगा अचानक पेट दर्द, इन घरेलू उपायों से पाएं तुरंत आराम