Kidney And Eyes: किडनी की बीमारियां तेजी से फैल रही हैं. डायबिटीज और हाई ब्लड प्रेशर की समस्या में इसका खतरा ज्यादा देखा गया है. अध्ययनकर्ताओं का कहना है कि क्रोनिक किडनी डिजीज (CKD) एक साइलेंट महामारी के तौर पर उभर रही है. दुनियाभर में लाखों लोग इसकी चपेट में हैं. हेल्थ एक्सपर्ट्स के अनुसार, किडनी की समस्याओं के लक्षणों की अगर समय रहते पहचान लिया जाए तो इसका इलाज हो सकता है. इसमें यूरीन से जुड़ी समस्याएं हो सकती है. हालांकि, हाल ही में आई एक स्टडी में शोधकर्ताओं ने बताया कि आंखों में भी किडनी की खराबी के लक्षण नजर आते हैं. 

 

आंखों में नजर आती है किडनी की समस्याएं

स्कॉटलैंड की यूनिवर्सिटी ऑफ एडिनबर्ग के शोधकर्ताओं ने किडनी की बीमारियों के लक्षणों के बारें में जानने के लिए एक अध्ययन किया. उन्होंने पाया कि आंखों की जांच कर किडनी की दिक्कतों का आसानी से पता लगाया जा सकता है. किडनी में कोई समस्या होने पर असर रेटिना पर नजर आने लगता है. इतना ही नहीं गंभीर कंडीशन में रेटिना के पीछे थक्के बनने लगते हैं. आंखों में दिखाई देने वाले इस तरह के बदलावों से किडनी की बीमारी का पता लगाया जा सकता है.

 

अध्ययन की रिपोर्ट क्या कहती है

अध्ययन में पाया गया कि किडनी और आंखों में संबंध है. रेटिना और कोरॉइड यानी रेटिना के पीछे रक्त वाहिकाओं की परत में बदलाव के आधार पर किडनी की समस्याओं का पता लगाया जा सकता है. अध्ययनकर्ताओं ने ऑप्टिकल कोहेरेंस टोमोग्राफी (OCT) नाम की एक इमेजिंग तकनीक का उपयोग करके पता लगाया कि सीकेडी वाले मरीजों में सेहतमंद लोगों के मुकाबले रेटिना और कोरॉइड बहुत ज्यादा पतले थे. ओसीटी तकनीक, आंखों की सभी क्लीनिक में उपलबअध होते हैं, जिससे जांच कर अंदाजा लगा सकते हैं कि आंखों के साथ ही कहीं किडनी में भी तो दिक्कत नहीं है.

 

आंख और किडनी का क्या संबंध है

इस रिपोर्ट में अध्ययनकर्ताओं ने बताया कि आंख और किडनी में कई संबंध हैं. दोनों अपने काम के लिए छोटी रक्त वाहिकाओं पर बहुत ज्यादा निर्भर हैं. आंखों में ये नाजुक वाहिकाएं रेटिना को पोषण देने का काम करती हैं. वहीं, किडनी में ये फिल्टरेशन सिस्टम बनाती है, जो ब्लड को साफ करने का काम करती है. सीकेडी जैसी गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं में जब रक्त वाहिकाओं को नुकसान पहुंचता है तो इससे आंखों से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं. अध्ययनकर्ताओं ने बताया कि इस अध्ययन से पता चलता है कि किडनी की सेहत को बेहतर रखकर आंखों को हेल्दी बना सकते हैं.

 


Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.


ये भी पढ़ें: Cancer Risk: युवाओं में तेजी से बढ़ रहा कैंसर, हर साल 15 लाख से भी ज्यादा केस! तुरंत हो जाएं सावधान