इंदौर: स्वाइन फ्लू से इंदौर में 35 वर्षीय एक महिला की मौत हो गयी. यह मौजूदा साल में शहर में इस घातक बीमारी के कारण किसी मरीज के दम तोड़ने का पहला मामला है.


समेकित रोग निगरानी कार्यक्रम (आईडीएसपी) की जिला प्रभारी डॉ. आशा पंडित ने बताया कि एच1एन1 संक्रमित महिला ने शहर के एक निजी अस्पताल में आखिरी सांस ली. वह स्थानीय कनाड़िया क्षेत्र की रहने वाली थी.


उन्होंने बताया कि अस्पताल में पिछले 20 दिन से महिला का इलाज चल रहा था. लेकिन डॉक्टरों की कोशिशों के बावजूद उसकी जान नहीं बचायी जा सकी. वह स्वाइन फ्लू के साथ गठिया और डायबिटीज से भी पीड़ित थी.


पंडित ने बताया कि एक जनवरी से लेकर अब तक जिले के 18 संदिग्ध मरीजों के नमूने स्वाइन फ्लू की जांच के लिये प्रयोगशाला भेजे गये. इनमें शामिल वह 35 वर्षीय महिला ही एच1एन1 संक्रमित पायी गयी जिसकी आज इलाज के दौरान मौत हो गयी.