प्रेग्नेंसी के दौरान एक महिला को अपनी और अपने होने वाले बच्चे की हेल्थ का खास ध्यान रखना होता है. इस दौरान अगर बुखार आ जाए, तो अक्सर महिलाएं पैनिक कर जाती हैं कि कौन सी दवा लें और कौन सी नहीं. बिना सोचे-समझे कोई भी दवा लेना आपके और आपके बच्चे के लिए रिस्की हो सकता है. तो आइए जानते हैं कि प्रेग्नेंसी में बुखार आने पर आपको क्या करना चाहिए और कौन सी दवा लेनी चाहिए.

प्रेग्नेंसी में बुखार होने पर क्या करें?

जब आप प्रेग्नेंट होती हैं तो आपका इम्यूनिटी सिस्टम थोड़ा कमजोर हो सकता है, जिससे आपको सर्दी और बुखार होने की आशंका बढ़ जाती है. जानते हैं बुखार होने पर सबसे पहले क्या करें.

  • डॉक्टर से सलाह लें: बिना डॉक्टर की सलाह के कोई भी दवा न लें. यह सबसे जरूरी स्टेप है.
  • हाइड्रेटेड रहें: खूब सारा पानी, जूस या सूप  पिएं ताकि आपकी बॉडी हाइड्रेटेड रहे.
  • आराम करें: जितना हो सके रेस्ट करें. बॉडी को रिकवर होने के लिए आराम की जरूरत होती है.
  • ठंडी पट्टी: अगर बुखार ज्यादा है, तो माथे पर ठंडे पानी की पट्टी रखें या गुनगुने पानी से स्पंज करें.

प्रेग्नेंसी में बुखार के लिए कौन सी दवा है सेफ?

एक्सपर्ट्स के अनुसार, प्रेग्नेंसी के दौरान बुखार कम करने के लिए सबसे सेफ दवा एसिटामिनोफेन है, जिसे आमतौर पर पैरासिटामोल के नाम से जाना जाता है. यह दवा आपके शरीर का तापमान कम करने में मदद करती है और बच्चे के लिए भी सेफ मानी जाती है. यह प्रेग्नेंसी में बुखार और दर्द के लिए सबसे ज्यादा रेकमेंड की जाने वाली दवा है. आपको डॉक्टर द्वारा बताई गई डोज और टाइमिंग के हिसाब से ही पैरासिटामोल लेनी चाहिए. खुद से डोज बढ़ाने की गलती न करें.

कुछ बातें जिन पर ध्यान दें.

  • एंटीबायोटिक्स: बिना डॉक्टर की सलाह के एंटीबायोटिक्स कभी न लें. एंटीबायोटिक्स केवल सही जांच के बाद और डॉक्टर की देखरेख में ही लेनी चाहिए.
  • अन्य दवाएं: आइबुप्रोफेन, एस्पिरिन या दूसरी नॉन-स्टेरॉयडल एंटी-इन्फ्लेमेटरी ड्रग्स जैसी दवाएं प्रेग्नेंसी में सेफ नहीं मानी जाती हैं और इन्हें लेने से बचना चाहिए.

डॉक्टर से कब मिलना है जरूरी?

  • अगर आपको प्रेग्नेंसी में बुखार आता है तो कुछ स्थितियों में तुरंत डॉक्टर से मिलना बहुत जरूरी है.
  • अगर आपका बुखार 100.4°F (38°C) से ज्यादा हो.
  • अगर बुखार के साथ शरीर में दर्द, चकत्ते (रैशेस), सांस लेने में दिक्कत, उल्टी या दस्त) जैसे लक्षण भी हों.
  • अगर बुखार 24 घंटे से ज्यादा समय तक बना रहे, भले ही आपने पैरासिटामोल ली हो.
  • अगर आप अपनी हेल्थ को लेकर कंसर्न हैं या आपको कोई असामान्य लक्षण दिखें.

प्रेग्नेंसी के दौरान बुखार को नजरअंदाज न करें. सही समय पर डॉक्टर से सलाह लेकर ही दवा लें और अपना ख्याल रखें. आपकी सेहत ही आपके बच्चे की सेहत है.

ये भी पढ़ें: सेहत के लिए कितना खतरनाक है डिब्बा बंद खाना, क्यों है खतरे की घंटी?

Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.