आजकल लोगों को तरह-तरह की बीमारियां होने लगी हैं. कोरोना काल में बीमारियां और ज्यादा बढ़ गई हैं. अगर आपको आंख में कोई परेशानी हो तो ये आपके लिए खतरनाक हो सकती है. लंबे समय तक आंख से धुंधला दिखना, आंख लाल होना या फिर आंख से पानी आना आंख में कैंसर और ट्यूमर होने के संकेत हो सकते हैं. आंख शरीर का वो हिस्सा है जिसमें जरा सी परेशानी होने पर इंसान तिलमिला जाता है. हालांकि कई बार लोग आंख में होने वाली इन समस्याओं को नज़रअंदाज करते रहते हैं और बीमारी भयंकर रूप ले लेती है. आंख में होने वाला ट्यूमर आपको कुछ ऐसे संकेत देता है जिसे समझना आपके लिए जरूरी है?
1- धुंधला दिखना- अगर आपको चश्मा लगाने के बाद भी धुंधला दिखाई देता है तो ये ट्यूमर के संकेत हो सकते हैं. कई बार हम इसे आई साइट में परेशानी समझकर नज़रअंदाज कर देते हैं, लेकिन ऐसा करना आपके लिए खतरनाक हो सकता है. आंख से धुंधला दिखना, आंखों का लाल हो जाना, आंखों में दर्द होना, आंखों में मोती जैसी गाठ बन जाना, आंखों से पानी निकलना भी ट्यूमर के संकेत हो सकते हैं.
2- बिलकुल न दिखना- कैंसर एक ऐसी बीमारी है, जो जितनी जल्दी ठीक हो जाये उतना सही है. कैंसर अगर पूरे शरीर में फैल जाए तो धीरे-धीरे पूरे शरीर को खत्म कर देता है. आंख में दर्द, आंख का जगह से थोड़ा हिल जाना, बिलकुल न दिखना और एक ही चीज़ दो दो दिखाई देना कैंसर के संकेत हैं.
3- आखों में जलन होना- महिलाओं में सबसे ज्यादा ब्रेस्ट कैंसर का खतरा रहता है. कई बार लापरवाही बरतने पर लोगों को इसके बारे में देर से पता चल पाता है. जिसकी वजह से बहुत तकलीफ होती है. कई बार कैंसर की समस्या को पहचानने में देरी हो जाती है. अगर आपकी आंखों में खुजली रहती है, आंख लाल हो जाती हैं या फिर आंख से पानी आता है तो ये कैंसर या ट्यूमर हो सकता है. आखों में काला या सफेद मोतिबिंदु होना भी इसकी वजह है सकता है.
ये भी पढ़ें: रात का खाना ना खाने से सेहत को हो सकते हैं ये नुकसान, अभी जान लें