गरीबी करती है इंसान के जीन को प्रभावित, रिसर्च में हुआ खुलासा
भाषा | 08 Apr 2019 02:29 PM (IST)
हाल ही में आई रिसर्च में ये साबित हो गया है कि गरीबी ना सिर्फ इंसान की सेहत बिगाड़ती है बल्कि उनके जीन को भी प्रभावित करती है. जानें क्या कहती है रिसर्च.
नई दिल्लीः हाल ही में आई रिसर्च में वैज्ञानिकों का कहना है कि गरीबी की वजह से लोगों के डीएनए पर प्रभाव पड़ सकता है. वैज्ञानिकों ने पाया है कि निम्न सामाजिक आर्थिक स्थिति करीब 1,500 से अधिक जीनों में बदलाव से जुड़ी हुई है. पहले के शो में यह सामने आया है कि सामाजिक-आर्थिक स्थिति (एसईएस) मनुष्य के स्वास्थ्य और बीमारी का गहरे रूप में निर्धारण करता है और सामाजिक गैरबराबरी वैश्विक स्तर पर लोगों को प्रभावित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है. कम पढ़ाई-लिखाई और निम्न आय हृदय से जुड़ी बीमारियों, डायबिटीज, कैंसर और इंफेक्शन से होने वाली बीमारियों का खतरा रहता है. अमेरिका में नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने यह पाया कि गरीबी का असर करीब 10 फीसदी तक जीन पर हो सकता है. ये खबर रिसर्च के दावे पर है, एबीपी न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता. किसी भी खबर या सलाह पर अमल करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें.