Sleeping With Covered Face: पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है, ऐसे में लोग खुद को ठंड से बचाने के लिए हर तरह की जुगाड़ कर रहे हैं. दिन में गर्म कपड़े पहन रहे हैं तो रात को रजाई और कंबल में लिपट कर सोते हैं. ऐसे में कुछ लोग सर्द हवाओं के प्रकोप से बचने के लिए मुंह ढक कर भी सोते हैं. ऐसे सोने में अच्छा लगता है, गर्माहट मिलती है.लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपकी यह आदत आपको जोखिम में डाल सकती है सर्दियों के मौसम में मुंह ढक करके सोने से ना सिर्फ यह कई स्वास्थ्य समस्याओं का कारण बन सकता है, बल्कि यह आपकी खूबसूरती में भी दाग लगा सकता है. आज हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे कि आपको सर्दियों में मुंह ढक करके सोने से किन-किन परेशानियों से गुजरना पड़ सकता है.


सिर दर्द की समस्या- मुंह ढ़क करके सोने से दिमाग को पर्याप्त ऑक्सीजन नहीं मिलता है, जिस वजह से सिर दर्द, जी मचलाना और अन्य दिक्कत होती है. यह समस्या 1 से 2 दिन में ठीक तो हो जाती है, लेकिन ऐसा बार-बार होना सेहत के लिए अच्छा नहीं है.


फेफड़ों पर असर-एक्सपर्ट का कहना है कि शरीर को पांव से लेकर सिर तक ढ़ककर सोने से फेफड़े पर सबसे ज्यादा बुरा असर पड़ता है. अगर कोई रोज 6 से 8 घंटे तक के 1 महीने भर ऐसे होता है तो उसके फेफड़े सिकु़ड़ने लगते हैं. यानी गैस एक्सचेंज का जो काम है वह पूरा नहीं होता है.


नींद डिस्टर्ब होना-मुंह ढ़क करके सोने से ऑक्सीजन की कमी होती है जिससे सफोकेशन होने लगता है, इस कारण से नींद भी डिस्टर्ब होती है. और ऐसे में फिर दूसरे दिन आप सुबह उठकर फ्रेश फील नहीं करते हैं. एकाग्रता में दिक्कत होती है. काम में दिल नहीं लगता.


स्किन काली पड़ना-सर्दियों में जब आप मुंह ढ़क कर सोते हैं तो रजाई से ऑक्सीजन अंदर नहीं आ पाती है और ना ही खराब हवाएं रजाई से बाहर जा पाती है. हवा अशुद्ध होने के कारण आपके स्किन की रंगत फीकी पड़ने लगती है. सर्दियों में कई लोगों की स्किन काली पड़ जाती है इसकी वजह यही होती है.


पिंपल्स और ऐक्ने की समस्या- मुंह ढक कर सोने से ब्लड सरकुलेशन पर बुरा असर पड़ता है.सरकुलेशन ठीक से नहीं होने की वजह से चेहरे पर पिंपल्स और एक्ने की समस्या हो जाती है, जो आपकी खूबसूरती में दाग लगाने का काम करते है. इसके अलावा मुंह ढक करके सोने से स्किन सांस नहीं ले पाती है स्किन के सांस ना ले पाने से रोम छिद्र सही तरीके से खुल नहीं पाते हैं, जिस वजह से चेहरे पर झुर्रियां आ जाती है.


ये भी पढ़ें: सर्दी बनी मुसीबत! हार्ट अटैक...हाई ब्लड प्रेशर..ब्रेन स्ट्रोक के दिल्ली में बढ़ें रहे केस



Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, एबीपी न्यूज़ इनकी पुष्टि नहीं करता है. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.