Eco Friendly Tips: हम हर छोटी से बड़ी चीज जो इस्तेमाल करते हैं वह कहीं ना कहीं हमारे पर्यावरण से ही जुड़ी होती है. इसलिए आप जो भी चीज इस्तेमाल करते हैं तो एक बार उसके बारे में जरूर सोचे कि इससे आपके पर्यावरण पर क्या प्रभाव पड़ेगा... चाहे आपके प्लास्टिक के टूथब्रश हो या कंघी इनके इस्तेमाल से पहले एक बार जरूर पर्यावरण के बारे में सोचे. प्लास्टिक को इको फ्रेंडली सामान से बदलने से पर्यावरण और आपके लिए भी कई तरह से यह फायदेमंद साबित होगा. अगर आप अपनी लाइफस्टाइल में छोटी-छोटी चीजों का बदलाव लाते हैं तो पर्यावरण को भी इसका लाभ मिलेगा’. इसलिए ऐसे प्रोडक्ट का इस्तेमाल करें जो इको फ्रेंडली हो.


प्लास्टिक बैग के बजाए करें टोकरी का इस्तेमाल
आप इको फ्रेंडली टोकरी का इस्तेमाल कर सकते हैं. घरों में प्लास्टिक कंटेनर और टोकरियां होती हैं, इन्हें आप सूती की टोकरी के साथ बदलें.


गमले बदलें
आपने पर्यावरण के लिए प्लांट तो लगाया पर उसे प्लास्टिक के गमले में लगाया. इसके बदले आप इन्हें बांस से बने प्लांटर लगाएं. ग्रीन बैग प्लांटर का इस्तेमाल कर के घर को सुंदर बनाएं और पर्यावरण के लिए भी एक सही कदम उठाएं


इको फ्रेंडली एयर फ्रेशनर कार्ड
आप घर की बदबू को दूर करने के लिए इको फ्रेंडली एयर फ्रेशनर कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसे आप चाहे जंहा भी रख सकते हैं.


बायोडिग्रेडेबल कचरा बैग
आप काले प्लास्टिक बैग की बजाय इसका इस्तेमाल करें. ये बैग आकार में छोटा होता है और आसानी से किसी भी कूड़ेदान में फिट हो जाता है.  


इको.कॉन्शियस सेनेटरी पैड
आप जो पैड इस्तेमाल करती हैं उनमें से अधिकतर में 90 प्रतिशत तक प्लास्टिक होता है. जो हर साल 33 लाख टन तक प्लास्टिक पैदा करता है. इसलिए इस इको पैड का ही इस्तेमाल करें.


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, एबीपी न्यूज़ इनकी पुष्टि नहीं करता है. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.


ये भी पढ़ें:Cooking Tips: आपकी इन गलतियों से सूजी का हलवा नहीं बनता स्वादिष्ट, जानें क्या करें और क्या नहीं


After Breakup: ब्रेकअप के बाद खुद को कैसे करें डील, आइए इन टिप्स को जानें