Easy Tricks: अगर आपको भी कड़ी मेहनत के बिना ही घर बैठे वजन कम करना है, तो यह खबर आप ही के लिए है. जी हां, बस कुछ इन आसान टिप्स को अपना कर आप अपना वजन कुछ ही समय में कम कर सकते हैं. वैसे तो हर कोई आपको एक्सरसाइज, जीम ज्वाॅइन करने की सलाह देता होगा पर ये इतना आसान होता तो अब हर व्यक्ति स्लीम ट्रीम नजर आता. 


मोटापे से ग्रस्त लोगों को एक्सरसाइज करने में अलग तरह की मुशिकलों का सामना करना पड़ता है. जिसके चलते बहुत दिनों तक वो इस रूटीन को लगातार फाॅलो नहीं कर पाते हैं. तो इसे कम करने का दूसरा उपाय है खानपान में बदलाव लाना. जी हां, जिसमें डाइटिंग बिल्कुल नहीं, बस आपको अपने खाने में जरूरी मात्रा में प्रोटीन, फाइबर और हेल्दी फैटस वाली चीजे शामिल करनी है. 


जंक फूड से करें तौबा
जंक फूड को आज ही से ना कर दें. जी हां, इसमे सबसे ज्यादा मात्रा में वसा, चीनी और नमक होता है. वहीं, इसमें विटामिन्स, फाइबर और न्यूट्रिशन ना के बराबर होता है, जिसका सेवन हमारे शरीर को फायदा ही नहीं बल्कि नुकसान पहुंचाती है. इसके कारण हमें कई बीमारियों का सामना करना पड़ सकता है.


ऑयली फूड को करें अवाॅयड
मोटापे की दो सबसे बड़ी वजह है पहला शरीर में अनहेल्दी फैट का जमा होना और दूसरा स्लो मेटाबाॅलिज्म. इसलिए आज ही से पूड़ी, कचैड़ी, पराठा, समोसा और मठरी जैसे छनी तली चीजों को अवाॅयड करें. क्योंकि ऐसी चीजों में कैलोरी की मात्रा बहुत ज्यादा होती है. 


चीनी-नमक को कर दें कम
चीनी नमक का ज्यादा सेवन आपके लिए नुकसानदायक है. शुगर से बनी चीजों से मोटापा बढ़ने की ज्यादा संभावना है. जिसके कारण कई बीमारियों का सामना करना पड़ सकता है इसलिए आज ही से इन्हें बंद कर दें.


नाश्ता हेल्दी लें
सुबह का नाश्ता हमारे पूरे दिन को हेल्दी बनाता है इसलिए जरूरी है कि आपको नाश्ता अच्छा और हेल्दी हो. नाश्ते में प्रोटीन का होना सबसे जरूरी है. जैसे आप अंडा, अंकुरित चना, दाल, मेवे और ओट्स का भी सेवन कर सकते हैं.


ये भी पढ़ें: 


Good Habits: ऑफिस में एनर्जी बनाएं रखने के लिए सुबह उठकर जरूर करें ये काम


Smelly UnderArms: बदबूदार पसीने ने कर दिया माहौल खराब, कैसे पाएं इससे छुटकारा


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.