Psoriasis:सोरायसिस एक त्वचा रोग है जो खुजली, पपड़ीदार पैच के साथ चकत्ते का कारण बनता है आमतौर पर यह घुटनों, कोहली, धड़, हाथ के पंजे और सिर पर होता है. इसमें शरीर की प्रतिरोधक प्रणाली ही स्वास्थ्य कोशिकाओं और टिशूज पर हमला करती है. सोरायसिस के लक्षण सर्दियों में बढ़ जाते हैं क्योंकि अक्सर हम सर्दियों में कुछ ऐसी गलती करते हैं जिसकी वजह से हमें समस्याएं झेलनी पड़ती है आइए जानते हैं इनके बारे में


त्वचा को मॉइश्चराइज ना रखना-सर्दियों के मौसम में अक्सर त्वचा रूखी और बेजान हो जाती है, और यही चीज सोरायसिस के मरीजों को परेशान करती है त्वचा में नमी कम होने की वजह से सोरायसिस की समस्या बढ़ जाती है. सोरायसिस के मरीजों के लिए त्वचा में नमी बनाए रखना बेहद जरूरी है, इसलिए बार-बार त्वचा को मॉइश्चराइज करते रहें. या तो आप मॉइश्चराइजर लगाएं या फिर नारियल के तेल से ऑलिव ऑयल से त्वचा को मॉइश्चराइज करते रहें.


पानी की कमी-सर्दियों में हमें प्यास ही नहीं लगती, यही वजह है कि बॉडी डिहाइड्रेट हो जाती है, त्वचा की नमी भी खत्म हो जाती है इसी वजह से त्वचा पर निकले चकत्ते और दाने की खुजली भी बढ़ जाती है. जरूरत से ज्यादा खुजली करने पर सोरायसिस आसपास के एरिया में फैल जाता है.स्क्रीन की नमी को बरकरार रखने के लिए पानी का अधिक सेवन करें.


ऊनी कपड़े पहनना-सोरायसिस से जूझ रहे लोगों को ऊनी कपड़े पहनने से बचना चाहिए, ऊनी कपड़े पपड़ीदार त्वचा को खरोच सकते हैं, जिससे खुजली बढ़ने के साथ ही प्रभावित हिस्से की लालिमा बढ़ सकती है.इसलिए या तो आप स्वेटर पहनने से बचें या फिर सूती परत के कपड़े पहनने के बाद ही स्वेटर या जैकेट पहनें.


शॉवर से नहाना-सर्दी के मौसम में शहर से नहीं नहाना चाहिए शॉवर में व्यक्ति देर तक नहाता है और अधिक देर तक गर्म पानी से नहाने से स्किन की नवमी खत्म हो जाती है. सर्दी के मौसम में शावर की जगह टब में नहा सकते हैं. साथ ही नहाने के लिए अधिक गर्म पानी के प्रयोग से बचें


शराब का सेवन-सर्दियों में अक्सर लोग गर्माहट लाने के लिए अल्कोहल का सेवन करते हैं, यह सोरायसिस होने का अहम कारण माना जाता है.ऐसा करने से त्वचा पर निकले चकत्तों का आकार बढ़ भी सकता है, ज्यादा शराब पीना खुजली बढ़ाने के साथ ही त्वचा पर नए पैचेज भी बना सकती है.


ऑयली खाना-सर्दियों में अक्सर हमें फूड की क्रेविंग ज्यादा होती है और खाने में भी हम तला भुना मसालेदार खाना पसंद करते हैं. ऐसे में यह सारे फूड खाने से सोरायसिस के लक्षण बढ़ सकते हैं इससे परहेज करे


तनाव-हेल्थ एक्सपर्ट की मानें तो तनाव लेना भी सोरायसिस के लक्षणों को बढ़ा सकता है. अगर आप ज्यादा तनाव लेते हैं तो त्वचा पर निकले चकत्ते की खुजली और सूजन बढ़ भी सकती है. दरअसल सर्दियों में अक्सर लोग सीजनल अफेक्टिव डिसऑर्डर से ग्रस्त हो जाते हैं, ऐसे में एंजाइटी तनाव, मूड ऑफ जैसे परेशानियों से लोगों को गुजरना पड़ता है. यह सभी कारण सोरायसिस के लक्षणों को बढ़ा सकते हैं, इसलिए बेहतर होगा कि ज्यादा से ज्यादा धूप का सेवन करें. इससे तनाव कम करने में मदद मिलती है


Happy New Year 2023 Images: नए साल के खास और शानदार वॉलपेपर्स यहां से करें डाउनलोड, ऐसे दें दोस्तों को बधाई