नई दिल्ली: क्या आप भी गर्म चाय पीने के शौकीन हैं? क्या आप भी चाय को ठंडा होने का मौका नहीं देते? अगर हां, तो आपके लिए बुरी खबर है. जी हां, हाल ही में आई रिसर्च के मुताबिक, ऐसे लोग जो गर्म चाय पीते हैं, उनको ऐसा करने के कारण गंभीर बीमारी हो सकती है. जानिए, क्या कहती है ये हैरान कर देने वाली रिसर्च.


क्या कहती है रिसर्च-
चीन की एक रिसर्च से यह पता चला है कि जो शराब, धूम्रपान करते हैं और गर्म चाय पीने के शौकीन हैं उन्हें इसोफेगल कैंसर होने का खतरा बढ़ जाता है.


कैसे की गई रिसर्च-
चीन में रिसर्चर्स ने एक स्टडी की जिसमें नौ साल में चीन के 10 क्षेत्रों में से 30 से 79 वर्ष की आयु के 4,50,000 से भी ज़्यादा लोगों को शामिल किया गया था और रिसर्च के अंत में इसोफेगल कैंसर के 1731 मामले दर्ज किए गए.


क्या कहते हैं शोधकर्ता-
शोधकर्ताओं के मुताबिक, जो लोग सप्ताह में एक बार से कम चाय पीते हैं और रोज़ाना 15 ग्राम से भी कम शराब पीते हैं उन्हें इसोफेगल कैंसर होने का खतरा थोड़ा कम रहता है और जो लोग रोज़ाना धूम्रपान करते है और गरम चाय पीते हैं उन्हें ये कैंसर होने का खतरा बहुत बढ़ जाता है.


वैज्ञानिकों ने पाया की इसोफेगल में शुरू होने वाला कैंसर, पहले से ही एल्कोहल और धूम्रपान पीने से जुड़ा हुआ था, लेकिन गर्म चाय पीने से यह होने का खतरा और बढ़ जाता है.


इसोफेगल कैंसर से मौत-
आपको यह भी बता दें कि इसोफेगल कैंसर को चीन में मृत्यु के प्रमुख कारणों में से एक माना जाता है, 2010 में करीब 2,08,473 रोगियों की इसोफेगल कैंसर से मृत्यु हुई थी.


ये रिसर्च के दावे पर हैं. ABP न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता. आप किसी भी सुझाव पर अमल या इलाज शुरू करने से पहले अपने एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले लें.