Tea And Smoking: चाय और सिगरेट के शौकीन हैं तो कई सारी बीमारियां को न चाहते हुए भी आप न्यौता दे रहे हैं.ये दोनों को साथ में मिलाकर पीने से कई सारी बीमारियों का जोखिम बढ़ता है. ऑफिस के सामने अक्सर चाय की दुकान होती है. जिसमें सिगरेट भी मिलते हैं.


ऑफिस से निकलते ही लोग अपना स्ट्रेस कम करने के लिए अक्सर लोग चाय के साथ सिगरेट पीते हैं.लेकिन आपको बता दें कि यह गलत आदत है. चाय और सिगरेट का खतरनाक कॉम्बिनेशन आपकी सेहत पर भारी पड़ सकता है. 


कैंसर का खतरा 30 प्रतिशत


रिपोर्ट के मुताबिक चाय-सिगरेट साथ में पीने से इसोफेजियल कैंसर का खतरा 30 प्रतिशत तक बढ़ जाता है. इसके कारण चाय में पाई जाने वाली कैफीन सिगरेट के साथ मिलकर जहर का रू ले लेती है. इसलिए जो स्ट्रेस कम करने के लिए जो चाय और सिगरेट साथ में पीते हैं उनके लिए खतरनाक साबित हो सकता है. 


'जर्नल एनल्स ऑफ इंटरनल मेडिसिन’ रिपोर्ट


साल 2023 में ‘जर्नल एनल्स ऑफ इंटरनल मेडिसिन’ में छपी रिपोर्ट के मुताबिक गर्म चाय पीने से फूड पाइप में पाई जाने वाली सेल्स को काफी ज्यादा नुकसान होती है. जब इसे सिगरेट के साथ पीते हैं तो यह काफी ज्यादा डैमेज हो जाता है. अगर आप लंबे समय तक ऐसा करते हैं तो आप कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी का कारण बन सकते हैं. 


हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक चाय में भरपूर मात्रा में कैफीन होता है. जिसे ज्यादा पीने से पेट में एसिड बनने लगता है. यह पाचन के लिए अच्छा तो होता है लेकिन इसकी अधिक मात्रा पेट को काफी ज्यादा नुकसान करती है. वहीं सिगरेट या बीड़ी में काफी ज्यादा मात्रा में निकोटीन होता है. अगर आप इसे खाली पेट पीते हैं तो सिरदर्द और चक्कर की समस्या हो सकती है. 


चाय और सिगरेट पीने से कौन सी बीमारी का खतरा बढ़ता है


हार्ट अटैक 


पेट का अल्सर


मेमोरी लॉस


फेफड़ों में गंभीर कैंसर


गले का कैंसर


बांझपन


फूड पाइप में कैंसर


हाथ-पैर में अल्सर


जो लोग सिर्फ सिगरेट पीते हैं उनकी सेहत के लिए तो काफी ज्यादा हानिकारक होता ही है. धूम्रपान, ब्रेन स्ट्रोक, हार्ट स्ट्रोक के कारण भी कई बीमारियों का खतरा काफी ज्यादा बढ़ता है. रिसर्च में यह बात सामने आई है कि जो लोग दिन में एक सिगरेट पीते हैं उन्हें नॉर्मल लोगों की तुलना में दिल का दौरा पड़ने का खतरा 7 प्रतिशत तक बढ़ जाता है. अगर आपको स्मोकिंग की आदत है तो आपकी उम्र 17 साल तक कम हो सकती है. 


ये भी पढ़ें: Benefits Of Petha: गर्मी में खाली पेट व्हाइट पेठा खाने के गजब के फायदे