World Toilet Day 2022: पब्लिक टॉयलेट को यूज करना किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं है. ऐसा इसलिए क्योंकि पब्लिक टॉयलेट की हालत बद से बदतर होती है. टॉयलेट में बैठकर व्यक्ति अपने शरीर को खाली कम बल्कि नई बीमारियों को न्यौता ज्यादा देता है. मजबूरी में कभी न कभी हम सभी को पब्लिक टॉयलेट का इस्तेमाल करना ही पड़ता है. दरअसल, पब्लिक टॉयलेट की बात इसलिए हो रही है क्योंकि अमूमन घर पर हम सभी अपने टॉयलेट को साफ रखते हैं और वहां हाइजीन का पूरा ध्यान रखते हैं.


बदलते वक्त के साथ टॉयलेट कमोड भी अलग-अलग प्रकार के आ रहे हैं. लोग वेस्टर्न टॉयलेट पर बैठने से पहले यह बात सोचते हैं कि इससे उन्हें कहीं इंफेक्शन तो नहीं होगा? क्योंकि इसपर कई लोग बैठते हैं. इससे बचने के लिए कुछ लोग पहले टॉयलेट सीट को अच्छी तरह साफ कर लेते हैं और फिर इसपर बैठते हैं. तो वहीं, कुछ लोग टॉयलेट सीट कवर का इस्तेमाल करते हैं. बाजार में आपको टॉयलेट सीट कवर आसानी से मिल जाएगा जिसे आप अपने साथ कहीं भी ले जा सकते हैं.


क्या है टॉयलेट सीट कवर का काम 


दरअसल, टॉयलेट सीट कवर का इस्तेमाल इसलिए किया जाता है ताकि सीट पर मौजूद जर्म्स, बैक्टीरिया या इन्फेक्शन बॉडी के संपर्क में नहीं आते हैं. जिससे बीमारी होने का खतरा कम हो जाता है. अमूमन पब्लिक टॉयलेट्स को कई तरह के लोग यूज़ करते हैं. ऐसे में इंफेक्शन होने का खतरा बढ़ जाता है. इसलिए लोग टॉयलेट सीट कवर का इस्तेमाल करते हैं.


पहले या बाद में कब करें इस्तेमाल 


 टॉयलेट सीट कवर का इस्तेमाल सीट पर बैठने से पहले करना चाहिए. इस सीट को आप पहले अच्छे तरीके से टॉयलेट सीट पर लगा दें और फिर ही इसके ऊपर बैठें. ऐसा करने से सीट पर मौजूद बैक्टीरिया आपकी त्वचा के संपर्क में नहीं आएंगे और आप इंफेक्शन से बचे रहेंगे. कुछ लोग टॉयलेट सीट के बजाय टॉयलेट सैनिटाइजर का भी इस्तेमाल करते हैं.


यह भी पढ़े:


 ठूस-ठूसकर कुछ भी न भरा हो आपके फर्स्ट ऐड बॉक्स में, केवल रखें ये चीजें