डेंगू संक्रमण या डेंगू बुखार एडीज नाम के मच्छर के काटने से फैलता है. बारिश के मौसम में जगह-जगह पानी भरने की वजह से यह मच्छर पनपने लगते हैं. डेंगू बुखार को इसलिए खतरनाक माना जाता है क्योंकि इसमें मरीज के प्लेटलेट्स काउंट गिरने लगते हैं. जिसके कारण मरीज की स्थिति गंभीर होने लगती है. डेंगू के मच्छर ने किसी को काट लिया है तो इसके 2-3 दिन के अंदर इसके लक्षण दिखाई देने लगते हैं. वहीं डेंगू के मच्छर को लेकर कई सारी बातें भी कही जाती है. जैसे यह सिर्फ दिन में काटते हैं? आपने यह भी सुना होगा कि यह सिर्फ पैर में काटते हैं. अब इन सब बातों में कितनी सच्चाई है इसकी हकीकत पहुंचने के लिए हमने कई आर्टिकल और रिसर्च के जरिए इस सवाल का सही जवाब जानने की कोशिश की. 


इस वक्त काटते हैं डेंगू के मच्छर


डेंगू मच्छर को लेकर आई एक रिपोर्ट खुलासा किया गया है कि डेंगू के मच्छर ज्यादातर दिन के वक्त काटते हैं. साथ ही यह बात भी एक हद तक कही गई है कि डेंगू मच्छर ज्यादा उंचाई तक उड़ नहीं पाते हैं. यह मच्छर सिर्फ आपके घुटने तक ही उड़ पाते हैं. कई रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि डेंगू के मच्छर दिन में या सुबह के समय सबसे ज्यादा काटते हैं. सूरज डुबने से पहले तक यह कहर मचा सकते हैं.


क्या डेंगू के मच्छर सिर्फ दिन में ही काटते हैं?


डेंगू का बुखार एडीज मच्छर के काटने से होता है. लेकिन इससे जुड़ी रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि हर साल लगभग 400 मिलियन लोग डेंगू से पीड़ित होते हैं. डेंगू का मच्छर अगर एक बार काट ले तो इसके लक्षण 2-3 दिन में दिखाई देते हैं. कुछ रिपोर्ट में यह भी खुलासा किया गया है कि एडिज मच्छर ज्यादातर सुबह और शाम के वक्त ही काटते हैं. लेकिन यह बात पूरी तरह से सच नहीं है कि यह मच्छर सिर्फ दिन के समय ही काटते हैं. डेंगू के मच्छर रात के समय में भी काट सकते हैं. अगर आपके घर या कमरे में रोशनी ज्यादा है तो यह रात के समय में भी काट सकते हैं. 


डेंगू से बचने के लिए यह करें


बाहर निकले तो पूरी बाजू का कपड़ा पहनें. खासकर सुबह और शाम के वक्त पूरी बांह का कपड़ा पहनना चाहिए.


आपको बदलते मौसम में फिवर आ रहा है तो यह नहीं है आप लगातार खुद से दवा खाते रहें. बल्कि डॉक्टर को एक बार जरूर दिखा लें फिर दवा खाना शुरू करें. 


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.


ये भी पढ़ें: डेंगू होने पर जो प्लेटलेट्स गिर जाती है... वो शरीर में कितनी रहनी चाहिए? ज्यादा कम हो जाए तो क्या होगा?