नई दिल्लीः मानसून आते ही मच्छर जनित बीमारियां भी बढ़ने लगती है. MCD की एक हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, शहर में पिछले हफ्ते मलेरिया के 58 नये मामले दर्ज किए गए. इसके साथ ही इस साल यहां मच्छर जनित रोगों से पीड़ितों की संख्या 288 पहुंच गई है.



डेंगू के कुल मामले भी बढ़ कर 180 हो गए हैं जबकि चिकुनगुनिया के मामले 29 जुलाई तक 220 थे.

मच्छर जनित रोगों का मौसम मिड जुलाई से शुरू होता है और यह नवंबर के अंत तक रहता है.

रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली के घरों में मच्छरों का प्रजनन 80,411 दर्ज किया गया है.

सभी नगर निकायों ने जागरूकता अभियान में तेजी लाई है.